कबीर मिशन समाचार,
शाजापुर से मांगीलाल भिलाला
कि रिपोर्ट मो. 7974244918
नाम दिलीप सिंह जी भिलाला सिया वाले ने बताया कि मैं नलखेडां जा रहा था उसी समय मैंने देखा कि बाइक सवार निचे गिरे पड़े हैं मैंने बाइक रुकी मैंने पूछा कि आप कहाँ के हो तो उन्होंने बताया कि हम नलखेडां से अपने गाँव करजु जा रहे थे गाड़ी पर पति पत्नी दोनों थे जिसमें पति को ज्यादा चोट है पति का नाम चन्दर सिंग भिलाला करजु वाले पत्नी का नाम कृष्णा बाई है दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिला आगर में जिला अस्पताल में इलाज जारी
More Stories
भारत विकास परिषद आदर्श शाखा भवानीमंडी द्वारा पोधा रोपण किया गया
संत सम्राट कबीर साहेब के प्रकाटय 626 वें वर्ष पर विशेष
म.प्र जन अभियान परिषद एवं हार्टफुलनेस संस्था के तत्वाधान में लगाया गया ध्यान योग शिविर
जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू हुए शामिल