क्राइम मध्यप्रदेश राजगढ़ समाज

खुजनेर। चाटक्या में कारीगरी का काम करने वाले दलित मजदूर के साथ राजपूत युवक ने कि मारपीट।

राजगढ़ मध्यप्रदेश। कबीर मिशन समाचार

खुजनेर। के समीप ग्राम चाटक्या में दलित के साथ मारपीट हुई जिसमें दलित युवक कमल वर्मा ने बताया की में सारंगपुर से अपने गांव बाइक से जा रहा था। तभी ग्राम पाटक्या में पवन पिता मानसिंह राजपूत ने मुझे रास्ते में रोक कर मुझसे कहा कि तू मेरे मकान का काम पूरा क्यों नहीं कर रहा है।

मैने कहा कि आप मेरे पैसे दे दो में आपका काम पूरा कर दूंगा। जिसके बाद उसने कहा कि साले अब तो ना में तेरे पैसे दूंगा ना तुझसे काम करवाऊंगा। पवन राजपूत ने कहा कि में किसी दूसरे कारीगर से काम पूरा करवा लूंगा और अगर तू पैसे लेने आया तो जान से मार दूंगा। मैने कहा कि काम करवा लो लेकिन पैसे तो देने पड़ेंगे इसी बात को लेकर मेरे साथ गाली गलौज कर मार पीट शुरू कर दी।

मेंरे पीछे आ रहे मेरे गांव के मुकेश वर्मा ने बीच बचाव कर मुझे घर ले कर आ गया। मेरी बाईक भी पाटक्या में ही छूट गई जिसका कोई पता नहीं है। में जब एफआईआर दर्ज करने थाने पर गया तो मेरी कोई सुनवाई नहीं हुई और मुझे सुबह का बोल कर घर भेज दिया।

जिसके बाद जब मेरी सुनवाई नहीं हुई तो मैंने परेशान हो कर ग्रामीण टीम के सामाजिक कार्यकर्ता ब्रजमोहन आजाद, कमल मालवीय, मुकेश वर्मा, जगदीश वर्मा, गुलाब वर्मा, कुलदीप वाल्मीकि से संपर्क किया और हम थाने पर दोबारा गए थाना प्रभारी से बात चीत करने के बाद जब मामला नहीं सुलझा तो मैने राजगढ़ सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर राजेश वर्मा, राजकुमार आजाद, पवन मेहरा से संपर्क किया इन लोगों ने प्रशासन से बात की तब मुझे रात को ही दोबारा थाने पर बुलाकर पुलिस ने एट्रोसिटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की।

About The Author

Related posts