उत्तरप्रदेश

कुशीनगर। चैत्र रामनवमी पर लगा विशाल मेला

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश

कुशीनगर जिला के जनपद रामकोला में चैत्र रामनवमी के अवसर पर धर्मसमधा मंदिर परिसर में लगने वाले चैत्र राम नवमी क्यों सर पर काफी विशाल मेले में भाड़ी भीड़ उमड़ी लोग। इस मेले की तैयारी की शुरुआत लगभग पहले नवरात्रि के दिन से हो रही थी । लगभग कई वर्षों से मां धर्मसमधा देवी शक्तिपीठ के परिसर में चैत्र नवमी का मेला लगता चला आ रहा है। क्षेत्र के लोगों को इस मेले का वर्षों से काफी इंतजार रहता है।

रामकोला क्षेत्र का धर्म समधा देवी मंदिर और रामकोला कप्तानगंज मार्ग से सट्टे मां धर्मशमधा पेट्रोल पंप से आगे मां सम्मे दरबार में भी काफी लोगों ने पूजा अर्चना किया और माता जी को हलवा पूड़ी भी चढ़ाया गया और ऐतिहासिकता की प्रसिद्धि दिन पर दिन फैल रही है। मंदिर की भव्यता इतनी है कि सैकड़ों लोग एक साथ पूजा अर्चना कर सकते हैं । शारदीय और चैत्र नवरात्रि में यहां बहुत भीड़ होती है। नवरात्रि में शक्तिपीठ की पूजा करने का विशेष महत्व होता है।

इसलिए पूरे नवरात्र भर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहती है। भक्तगण देवी मां को चुनरी नारियल सिंदूर प्रसाद आदि चढ़ाते हैं। अधिकतर लोग देवी मां के समक्ष मनौती मानते हैं और पूरा होने पर चढ़ावा चढ़ाते हैं । नवमी पर आज यहां भारी भीड़ हुई। भोर से ही भक्त गण परिवार के साथ कढ़ाई चढ़ाने और हवन कराने के पहुंच गए यह क्रम शाम तक चलता रहा। कुछ भक्त बकरे की बलि भी किये। विलुप्त हो रहा पखावज नृत्य भी इस मेले में देखने को मिला। मेला भोर से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा ।

About The Author

Related posts