उत्तरप्रदेश

धूमधाम से मना परमहंस परमानंद महाराज जी का प्राकट्योत्सव

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर/रामकोला में आज दिनांक 26 अक्टूबर को। सनातन विश्व दर्शन मंदिर धाम में गुरुवार को श्री श्री 1008 श्री परमहंस परमानंद जी महाराज का प्राकट्योत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। जिसमें सत्संग, प्रवचन, वृंदावन के कलाकारों ने रासलीला, विशाल भंडारे के साथ विशाल कुश्ती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

प्राकट्योत्सव के मौके पर धारकुंडी से आए स्वामी निर्भया नंद उर्फ बहादुर बाबा, स्वामी नवीनानंद सहित तमाम ने ब्रह्मलीन महाराज जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पूजन अर्चन किये। इसके बाद अनेक साधु संतों ने विधि, विधान से पूजन किया। मंदिर के परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर स्वामी निर्भया नंद ने कहा कि रामकोला से ही आपके पूर्वज बड़े संत हुए जिन्होंने ऐसा स्थान चुना जहां पर ब्रह्मा, विष्णु, महेश को माता अनुसूया ने बालक बना दिया था। यह स्थान विश्व की सबसे बड़ी गद्दी मानी जाती है । उसी गद्दी के हम लोग सेवक हैं । आध्यात्म के साथ-साथ हमें शरीर को भी बनाना है जिसमें कुश्ती अहम है। जिससे बाहरी बुराइयों से लड़ा जा सके।

परमानंद जी के प्राकट्योत्सव अवसर पर मंदिर परिसर में एक विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज से आये हुए दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया। कुश्ती शुरू होने से पहले संत महात्माओं ने अखाड़े का पूजन किया । कुश्ती दंगल में पहलवानों ने जमकर कुश्ती कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान अतिथियों ने पहलवानों को हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ कराया। जिसमें सत्येंद्र बभनौली बनाम शैलेश जोगवलिया, दिलीप बहुवार बनाम सुरेंद्र रामबर, रविंद्र देवतहा बनाम बृजेश चौरी चौरा, अतुल देवता बनाम गोविंद चौरी चौरा सहित कई दर्जन पहलवानों की जोड़ हुए ।जिसमें सत्येंद्र शैलेश को आसमान दिखाएं तो कई जोड़ी बराबरी पर छुट्टी। विजेता और उपविजेता पहलवानों को मंदिर के तरफ से पुरस्कार भी दिया गया। मंदिर के व्यवस्थापक एवं संरक्षक रंगनाथ बाबा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन सत्यपाल गोविंद राव ने किया।

इस अवसर पर रामबालक दास त्यागी ,पूर्व विधायक मदन गोविंद राव ,रामेश्वर ,चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक यशराज सिंह, मानवेंद्र राय ,महेंद्र कुमार, राजेंद्र ब्रह्मचारी धनंजय, रविंद्र तिवारी ,धर्मदास तिवारी, दिनेश यादव, धनंजय पहलवान, अशोक सिंह, पवन राव, संजीव सिंह, पप्पू वर्मा विद्याधर, दिनेश सिंह, लाल बहादुर गोविंद राव, राकेश गोविंद राव , वार्ड नंबर 6 के सभासद आलोक गुप्ता सभासद मैनुद्दीन, दीपक गोविंद राव,सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts