जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।
कुशीनगर तमकुही राज में माननीय प्रभारी मंत्री/ राज्यमंत्री खाद्य एवं रसद तथा नागरिक आपूर्ति उत्तर प्रदेश श्री सतीश चंद्र शर्मा ने मा0 विद्याकगण के साथ तमकुहीराज कस्बे के प्राइमरी स्कूल के पीछे स्थित मलिन बस्ती का निरीक्षण किया। मौके पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित रहें। मलिन बस्ती पहुंचे प्रभारी मंत्री जी ने ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्या को जाना व विकास कार्यों के बारे में पूछताछ की। उन्होंने अधिकारियो को ग्रामीणों की समस्याओं को तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया। उसके बाद प्रभारी मंत्री ने कस्बे के बीआरसी परिसर में नव निर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास का निरीक्षण कर अध्ययनरत छात्राओं के समस्याओं की जानकारी लेकर समाधान का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।
माननीय प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र शर्मा जी द्वारा तमकुहीराज कस्बे के मलिन बस्ती व कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास के निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर नगर पंचायत प्रशासन व शिक्षा विभाग से जुड़े अधिकारी अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। मलिन बस्ती पहुंचे प्रभारी मंत्री ने पैदल घूमकर मलिन बस्ती के लोगो का हाल जाना व उनका कुशल क्षेम पूछा। मलिन बस्ती की महिलाओ ने प्रभारी मंत्री से आवास, पेंशन, आयुष्मान कार्ड, साफ सफाई, बिजली, सड़क, शौचालय आदि से संबंधित विचारो से उन्हें अवगत कराया।
काफी इत्मीनान से ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर जिले के प्रभारी मंत्री जिलाधिकारी, सीडीओ आदि अधिकारियो को उनकी समस्याओं का तत्काल निराकरण कराते हुए सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ पात्रों को दिलाने का निर्देश दिया। लगभग 20 मिनट तक मलिन बस्ती का निरीक्षण करने के उपरांत प्रभारी मंत्री का काफिला नव निर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास परिसर पहुंचा। जिसके निरीक्षण के क्रम में प्रभारी मंत्री ने छात्रावास कक्ष, शौचालय व छात्रावास परिसर का बारीकी से निरीक्षण कर अधूरे पड़े निर्माण कार्य को पूरा कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया।