उत्तरप्रदेश शिक्षा

श्रम विभाग ने लगाया चौपाल, अटल आवासीय विद्यालय के लिए 30 आवेदन जमा हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कवीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड द्वारा संचालित मण्डल स्तरीय अटल आवासीय विद्यालय सहजनवां गोरखपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा 06 एवं 09 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने के लिए विभाग द्वारा सोमवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लेहनी व पकड़ी में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया। जहां कुल 30 श्रमिकों ने अपने पाल्यों को प्रवेश परीक्षा में बैठाने के लिए आवेदन किया।

बताते चलें कि विकास खण्ड सुकरौली अन्तर्गत ग्राम पंचायत लेहनी में ग्राम प्रधान अजय यादव की अध्यक्षता में जागरूकता कैम्प का आयोजन किया गया जहां पर विभाग में पंजीकृत श्रमिक बिरजू, उदित गौतम, पूनम सोनकर,राका पाण्डेय, तुफानी,मुन्नू सिंह, सरोज यादव व बालेश्वर यादव मौजूद रहे वहीं ग्राम पंचायत पकड़ी में विद्या भारती, रामप्यारे यादव,रामनेती, रामसेवक, रामदयाल यादव, अजय, संदीप,भाना देवी, जानकी देवी, पिंटू, सरिता देवी मौजूद रहे। उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए विभाग की ओर से बी.ओ.सी.कर्मचारी शशिशेखर मिश्र ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा हेतु आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 03 फरवरी 2024 थी जिसे विभाग द्वारा बढ़ाकर अन्तिम तिथि 08 फरवरी 2024 को सायं 05 बजे तक निश्चित किया है वहीं प्रवेश परीक्षा का कार्यक्रम 25 फरवरी 2024 दिन रविवार को सुनिश्चित किया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि यह विद्यालय उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में पंजीकृत श्रमिकों के पाल्यों के लिए पूर्णतः सभी प्रकार के आधुनिक सुविधाओं से युक्त सह शैक्षणिक आवासीय विद्यालय है। यहां पर नि: शुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा,भोजन, खेलकूद छात्रावास एवं गणवेश की व्यवस्था के साथ-साथ बालक बालिकाओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है। उन्होंने आगे कहा कि कक्षा 06 में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र जमा करने वाले छात्र छात्रा की जन्म तिथि दिनांक 01-05-2012 से 31-07-2014 के मध्य एवं कक्षा 09 में प्रवेश हेतु आवेदन करने वाले छात्र छात्रा की जन्म 01-05-2009 से 31-07-2011के मध्य होनी चाहिए। आवेदित छात्र छात्राओं के पिता/माता निर्माण श्रमिक होने की दशा में दिनांक 31-12-2023 तक बोर्ड में पंजीयन कम से कम 03 वर्ष की सदस्यता पूर्ण हो और अंशदान अद्यतन नवीनीकृत होना चाहिए। आवेदन के लिए अभ्यर्थी की जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड,जाति प्रमाण पत्र, तीन पास्पोर्ट साइज फोटो एवं अनाथ होने की दशा में माता पिता का मृत्यु प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।

About The Author

Related posts