उज्जैन 05 जनवरी। संभागीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था कार्यालय के प्राचार्य श्री केएल सुनहरे द्वारा जानकारी दी गई कि इंडिया स्कील कॉम्पीटिशन-2024 के अन्तर्गत मध्य प्रदेश कौशल प्रतियोगिता हेतु पंजीयन की अन्तिम तिथि आगामी 7 जनवरी है। ऐसे उम्मीदवार जिनका जन्म एक जनवरी 2002 के पश्चात हुआ है वे इस प्रतियोगिता में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एनएसडीसी की गाईड लाइन के अनुसार सभी प्रतिभागियों को एनएसडीसी वेब साइट www.skillindiadigital.gov.in पर पंजीयन करना अनिवार्य होगा। ऐसे प्रतिभागी जिन्होंने पूर्व में मध्य प्रदेश कौशल प्रतियोगिता के लिये पंजीयन किया था, उन्हें भी एनएसडीसी के पोर्टल के द्वारा पंजीयन करना अनिवार्य होगा।
इसमें किसी भी प्रकार की शैक्षणिक योग्यता की बाध्यता नहीं है। इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्रिशककल, कारपेंटर, वेल्डर, ऑटोमाबाइल, फैशन, आईटी, ज्वेलरी, पेंटिंग, रेफ्रीजरेशन, एयर कंडिशनिंग, ग्राफिक डिजाईन, होटल रिसेप्शन, प्लम्बर आदि जैसे कुल 54 विषयों में से किसी भी विषय में कौशल रखने वाले युवक-युवती इस स्कील कॉप्पीटिशन हेतु आवेदन कर सकते हैं। इंडिया स्कील कॉम्पीटिशन को ओलम्पिक खेलों की तरह ही कौशल का ओलम्पिक माना जाता है। अधिक जानकारी के लिये मक्सी रोड स्थित शासकीय संभागीय आईटीआई में सम्पर्क किया जा सकता है।