कबीर मिशन सामाचार/राजगढ़,
पचौर ! दिनांक 05/05/2023 को USAID के सहयोग से MOMENTUM Routine Immunization Transformation and Equity प्रोजेक्ट के अंतर्गत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति के द्वारा ब्लॉक सारंगपुर के ग्राम हलुहेड़ी कला मे हाँथ धुलाई दिवस मनाया गया जिसमे संस्था द्वारा हाँथ धुलाई के 5 स्टेप के द्वारा ग्रामवाशीयों को हाँथ धोने के सम्बन्ध मे जागरूक किया गया साथ ही साथ बताया गाया की हाँथ धोना क्यों जरूरी है !
गतिबिधियों के माध्यम से समझाया गया इसी आधार पर आसरा सामजिक लोक कल्याण समिति द्वारा ग्राम के लोगो को कोरोना अनुरूप व्यबहार जैसे हाँथो को धुलना मास्क लगाना और दो गज की दूरी रखने के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई !
साथ ही साथ बच्चो के नियमित टीकाकरण हेतु जानकारी दी गई टीकाकरण के महत्त्व को विस्तार से समझाया गया खेल के माध्यम से संस्था द्वारा लोगो को जागरूक किया गया !
इस अवसर पर ग्राम सरपंच निलेश कारपेंटर आशा कार्यकर्त्ता उमा कुंवर एवं आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति से जिला समन्वयक इमरान खान , ब्लॉक समन्वयक गोपाल वर्मा क्लस्टर समन्वयक सुरेश वर्मा RKSK मास्टर ट्रैनर सतीश जी साथिया, एवं ग्रामीण उपस्थित रहे !
More Stories
विश्व पर्यावरण दिवस पर आसरा ने पोधे लगाकर नियमित टीकाकरण की शपथ दिलाई
केसीसी पलटने के बताए फायदे अधिकारियों ने किसानों का किया सम्मान
बहुजन समाज पार्टी ने कबीर जयंती को लेकर बैठक की