विदिशा से कबीर मिशन समाचार पत्र जिला ब्यूरो चीफ महाराज सिंह दिवाकर की रिपोर्ट
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विदिशा प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश शर्मा, पत्रकार सुनील शर्मा और नरेंद्र दीक्षित की सड़क हादसे में हुई मौत पर दु:ख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में हम सब शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।
राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजन को 4-4 लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने दिवंगतों की आत्माओं की शांति और परिजन को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
मध्यप्रदेश पत्रकार संघ के संस्थापक महासचिव राजेश शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्र माथुर, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विजय शुक्ला, भोपाल संभागीय अध्यक्ष डॉ. हिदायत खान एवं ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष बृजमोहन शर्मा समेत अनेक पत्रकार साथियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान से मांग की है कि पीड़ित परिवारों के सदस्यों को अनुकंपा नियुक्ति देकर सहयोग प्रदान करें।
More Stories
धार। दलितों से किसी ने बात की तो 25 हजार का जुर्माना- मांगरोद गांव के हिन्दू
नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लगातार 5वीं बार देश का आम बजट पेश किया, उन्होंने श्री अन्न योजना, पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान स्कीम समेत कई योजनाओं का ऐलान किया।
मप्र। पत्रकारों से अभद्रता करने वालों पर लगेगा 50 हजार का जुर्माना, 24 घंटे के अंदर भेजा जाएगा जेल, बदसलूकी करने पर 3 साल की सजा।