उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश – नगर निकाय चुनाव 2023 बिना परमिशन प्रचार करते पांच वाहन सीज किया गया

ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव ,

कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।

रामकोला, कुशीनगर : नगरीय निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन ने आचार संहिता का पालन कराने के लिए कार्रवाई करते हुए परमिशन के पांच प्रचार वाहन को सीज कर दिया। स्थानीय निकाय चुनाव 2023 को शकुशल संचालन को लेकर प्रशासन मुस्तैद है।इसी के मद्दे नजर रखते हुए सोमवार को प्रसाशन ने चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी चेकिंग के दौरान बिना परमीशन के प्रचार करते पांच वाहनों को सीज कर दिया।

सोमवार को उप जिलाधिकारी मोहम्द जफर , थाना उप निरीक्षक मिथिलेस प्रजापति व उप निरीक्षक अजीत यादव ने अलग-अलग जगहों पर चुनाव को लेकर निरीक्षण किया। पुलिस ने अमवा मंदिर व मेहदीगंज एक कस्बा से सहित पांच तीन वा चौपहिया वाहनों को लाउड स्पीकर से प्रचार करते हुए पकड़ लिया। पूछताछ करने पर चालक प्रचार की परमीशन नहीं दिखा सका। इससे पुलिस ने पांच गाड़ियों को सीज कर दिया। वहीं पुलिस ने कई वाहनों को अभियान चलाकर खंगाला है।

वाहनों में लगे झंडे, बैनर, पोस्टर, स्टीकर समेत अन्य प्रचार सामग्री को उतरवा दिया। वहीं कुछ वाहनों में प्रत्याशियों के पोस्टर भी रखे मिले। पुलिस ने पोस्टरों को जब्त कर लिया तथा हिदायत देकर छोड़ दिया है। एसडीएम मुहम्द जफर ने बताया कि चुनाव में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मुकदमा दर्ज भी दर्ज किया जाएगा।

About The Author

Related posts