उज्जैन देश-विदेश भोपाल मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति स्वास्थ

मंदसौर। पत्रकार पर प्राणघातक हमला: ज़िला संपादक संघ ने दिया ज्ञापन

पीड़ित पत्रकार कि हालत देख सीएसपी भी दंग रह गए, सुवासरा टीआई को दिए आरोपियों पर पाँच-पाँच हजार ईनाम घोषित करने के लिए पत्र बनाने के निर्देश, बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे

मंदसौर। सुवासरा तहसील के गांव मसूदी के पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी ने ग्राम पंचायत के भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली खबर चलाई थी। खबर से बौखलाकर सरपंच पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी के घर पहुंचा और धमकाया कि हमारी खबर लगाई है अब तू अंजाम देख लेना। इसके बाद दिनांक 07 मई को रात्रि के समय बद्रीलाल सूर्यवंशी मंदसौर कृषि उपज मंडी में अपनी उपज बेचकर वापस गांव जा रहा था तभी घात लगाए बैठे सरपंच पुत्र एवं तीन अन्य लोगों ने लट्ठ से प्राणघातक हमला कर दिया।

हमले में बद्रीलाल सूर्यवंशी के दोनों पैर तोड़ दिए गए। हाथों व शरीर के अन्य हिस्से पर भी चोट पहुंचाई गई। हमलावारों के भागने के बाद गंभीर घायल पत्रकार बद्रीलाल सूर्यवंशी ने सुवासरा पुलिस को सुचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बद्रीलाल सूर्यवंशी को ज़िला अस्पताल भर्ती कराया गया।

बद्रीलाल सूर्यवंशी के एक पैर में रॉड डाली गई है, दूसरे पैर में घाव ठीक होने के बाद प्लास्टर चढ़ाएगे। इतनी बड़ी घटना के बाद भी आरोपियों कि अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से आक्रोशित पत्रकारों ने ज़िला संपादक संघ के संस्थापक ओंकार सिंह एवं ज़िला अध्यक्ष शेख जफर कुरेशी के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक मंदसौर के नाम एक ज्ञापन सीएसपी श्री सतपाल सिंह को सौपा।

आरोपियों पर हो सख्त कार्यवाही

ज्ञापन में माँग की गई कि आरोपियों पर एट्रॉसिटी एक्ट के तहत कार्यवाही कि जाए। प्राणघातक हमले कि धाराएं जोड़ी जाए। आरोपियों कि अवैध संपत्ति पर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया जाए एवं आरोपियों का जुलुस निकाला जाए।

सीएसपी भी दंग रह गए बद्रीलाल कि हालत देखकर

ज्ञापन देने आए पत्रकारों में बद्रीलाल सूर्यवंशी भी शामिल था। जब सीएसपी श्री सतपाल सिंह ने बद्रीलाल कि हालत देखी तो उन्होंने तत्काल सुवासरा टीआई शिवांशु मालवीय को फोन लगाया और पूछा कि इतनी बड़ी घटना करने वाले आरोपी अब तक गिरफ्तार क्यों नहीं हुए ? सीएसपी ने कहा कि एक पत्र तैयार कर एडिशनल एसपी साहब को भेजो जिसमें सभी आरोपियों पर पाँच-पाँच हजार का ईनाम घोषित करने के लिए लिखो।

वहीं निर्देश दिए कि आरोपियों कि संपत्ति का ब्यौरा निकालो और एक पुलिस टिम ऐसी बनाओ जो खाली हाथ नहीं लौटे आरोपियों को पकडकर हि लाए। सीएसपी श्री सतपाल सिंह ने पत्रकारों को आश्वत किया कि सभी आरोपियों पर सख्त कार्यवाही कि जाएगी और जल्द गिरफ्तारी होगी। इस अवसर पर मंदसौर सहित सीतामऊ, सुवासरा व आसपास के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह जानकारी ज़िला संपादक संघ के ज़िला मिडिया प्रभारी पुष्कर दईया ने दी।

About The Author

Related posts