पचोर सत्येंद्र जाटव कबीर मिशन मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में जाटव समाज के मांगीलाल जी जाटव बरुआ वाले का डेंगू से 3 दिन उपचार के बाद भोपाल में हुई मौत पचोर में पिछली वर्ष भी एक बच्ची की डेंगू के कारण मौत हुई थी नगर प्रशासन ध्यान दें जाटव मोहल्ले की गलियों में नालियां भरी पड़ी है और साफ सफाई समय पर न होने पर बरसात के पानी रुक होने के कारण मच्छर पनप रहे हैं जिससे डेंगू जैसी गंभीर बीमारी हो रही है डेंगू के कारण मांगीलाल जी जाटव की भोपाल में मौत हो गई नगर प्रशासन जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग नगर अध्यक्ष पार्षद गंभीरता से ध्यान दें ऐसा ना हो समय पर साफ सफाई नहीं की जाने पर पुनः डेंगू जैसी गंभीर बीमारी से किसी की जान नहीं जानी चाहिए
पचोर में डेंगू से मांगीलाल जी जाटव की हुई मौत
You Might Also Like
Rameshwar Malviya