दतिया से विकास वर्मा की रिपोर्ट ।
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय हाथी खाना मे गणित दिवस के उपलक्ष में गणितोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें रंगमंच।
के कार्यक्रम गणित प्रदर्शनी, गणित बगीचा गणित प्रयोगशाला का भैया बहनों एवं अतिथियों के द्वारा अवलोकन किया गया। मुख्य अतिथि के तौर पर पुलिस अधीक्षक माननीय वीरेंद्र मिश्रा इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री मनोज गुप्ता
(माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के सदस्य) एवं प्राचार्य /प्रबंधक (केशव बाल विकास समिति भरतगढ़ दतिया) एवं डॉक्टर सुभाष कौशिक (प्राचार्य पीजी कॉलेज) दतिया उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन में गणित के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला
और बताया कि किसी भी कार्य को करने के लिए लग्न की जरूरत होती है और हमारे बच्चों में लगन पैदा होनी चाहिए भारत के महान गणितज्ञ ने विश्व के लिए गणित के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है शून्य की दें एवं दशमलव प्रणाली को भारत देश के
गणितज्ञों ने ही दिया जिससे गणित का पूरे विश्व में विकास हुआ और आज जो गणित का स्वरूप है उसमें भारत के गणितज्ञों का बड़ा योगदान है इसी कड़ी में आदित्य गणितज्ञ श्री श्रीनिवास रामानुजन ने संख्या पद्धति में काम किया और आज जो ओटीपी या पासवर्ड प्रयोग किए जाते है वह महान गणितज्ञ रामानुजन की ही देन है।
यह भी पढ़ें – Sarkari Job January 2025: Know about the Best (12) vacancies of January 2025। हर महीने इतनी मिलेगी सैलरी।