नलखेड़ा – नगर नलखेड़ा की सुप्रसिद्ध राष्ट्रीय युवा लोक नृत्यांगना सोनी मालवीय एवं साथी कलाकारों द्वारा राजधानी दिल्ली के राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय एवं हस्तकला अकादमी, भैरो मार्ग प्रगति मैदान नई दिल्ली में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन अपनी मालवांचल की कला परंपरा एवं संस्कृति के मटकी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दे रही हैं
और विदेश से भ्रमण पर आरहे अतिथियों, विद्यार्थियों का मन मोह रही है। सोनी मालवीय संपूर्ण राज्य सहित देश के कई प्रतिष्ठित मंचो पर अपनी मटकी लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दे चुकी हैं और निरंतर अपनी लोक कला के संरक्षण संवर्द्धन हेतु कार्य कर रही है।
यह कार्यक्रम वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के आधीन आयोजित हो रहा है सोनी मालवीय एवं समूह द्वारा भारत मंडपम में दिनांक 22 नवंबर को आयोजित अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में राज्य वस्त्र मंत्री महोदय के स्वागत में भी अपनी मटकी लोक नृत्य प्रस्तुति देंगी।
इनके साथ नृत्य में साथ दे रही है दिशा सक्सेना और संगीत में महेश कुलश्रेष्ठ (गायन),गंगाराम मालवीय (हारमोनियम),सोहन लाल भाट (मंजीरा),प्रवीण बगड़ावत (ढ़ोलक) साथ संगत दे रहे हैं।