भोपाल मध्यप्रदेश शिक्षा

MCU Bhopal. आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है – प्रो. के.जी. सुरेश

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस का आयोजन

भोपाल। आपका एटीटयूड ही आपका पीआर है। आपके चहरे की मुस्कान, आपके हावभाव, आपकी बातचीत का तरीका ही आपको एक सफल जनसपंर्क अधिकारी के रूप में पहचान दिलाता है। हम दिन प्रतिदिन किये जाने वाले कार्यों से बहुत कुछ सीखते हैं। इनमें बहुत-सी बातें जनसंपर्क के बहुत-से कौशल भी सिखाती हैं।

जनसंपर्क के विद्यार्थियों को चाहिए कि अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपने संस्थान की छवि निर्माण में भी अपना योगदान दें। इस दौरान वे मीडिया कवरेज, मीडिया के साथ रिश्ते बनाने जैसे गुणों को भी सीखें। अपने संस्थान की पीआर गतिविधियों से जुड़कर सबसे ज्यादा पीआर सीखा जा सकता है। विभिन्न संस्थाओं के लिए पीआर अभियान तैयार करना सबसे महत्वपूर्ण ट्रेनिंग है। किसी इवेंट के दौरान अनेक लोगों से हमारा संबंध बनता है।

हमें यह प्रयास करना चाहिए कि ऐसे संबंध आजीवन संबंधों में परिवर्तित हो। राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस के अवसर पर यह विचार माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. केजी सुरेश ने व्यक्त किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय में विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग की ओर से विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया।

          कुलपति  प्रो. सुरेश ने कहा कि जनसंपर्क एवं कार्पोरेट कम्यूनिकेशन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। हम इस क्षेत्र के लिए विद्यार्थियों को सभी आवश्यक कौशल सिखायेंगे। इस दिशा में विश्वविद्यालय ने अनेक प्रतिष्ठित संस्थाओं से एमओयू करते हुए अपने कदम आगे बढ़ाए हैं।

राष्ट्रीय जनसपंर्क दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसंपर्क पाठयक्रम के विद्यार्थियों के साथ-साथ विज्ञापन एवं जनसपंर्क में रुचि रखनेवाले अन्य विभागों के विद्यार्थी भी उपस्थित थे। इस दौरान 10 विद्यार्थियों ने जनसपंर्क से जुडे विभिन्न विषयों पर अपनी प्रस्तुति दी।

मुख्य रूप से पॉलिटिकल पीआर, रूलर पब्लिक रिलेशन, पीआर इथीक्स, पीआर स्टंड, रोल ऑफ पीआर, पीआर कैंपेन जैसे विषयों पर विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुतियां दी।

विज्ञापन एवं जनसपंर्क पाठयक्रम के पुरूषोतम झा, साक्षी श्रीवास्तव, वंदना गुरबानी, वर्तिका सिंह, नेहा मोर्य, ध्वनि दवे, श्रेयशी सोभना, शैली जैन, ज्हान्वी कश्यप एवं श्रीराम पाण्डेय ने अपने विचार प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अविनाश वाजपेयी ने प्रस्तुतियां देने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम का संयोजन विश्वविद्यालय के विज्ञापन एवं जनसपंर्क विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवित्र श्रीवास्तव ने एवं समन्वय विभाग की शिक्षिका डॉ. जया सुरजानी ने किया। आभार प्रदर्शन डॉ. गजेंद्र सिंह अवास्या एवं तुषार भोसले ने किया। इस दौरान विभाग के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

About The Author

Related posts