मध्यप्रदेश राजगढ़

अम्बेडकर जयंती को लेकर बैठक संपन्न, सभी संगठनों ने सामुहिक रूप से 14 अप्रैल को जयंती मनाने का लिया निर्णय बनाई रुपरेखा…

” सारंगपुर तहसील कार्यालय में हुआ अजाक्स, नाजी, भीम आर्मी, जयस, आदिवासी परिषद, वाल्मिकी समाज, बलाई संघ, अहिरवार/मेघवाल संघ सहित अन्य सामाजिक संघठन की सामूहिक बैठक हुई संपन्न “

सारंगपुर 2 अप्रैल 2022, राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील में तहसील कार्यालय पर अंबेडकर पार्क सारंगपुर में 14 अप्रैल बाबा साहब की जयंती को लेकर विशेष बैठक संपन्न हुई। जिसमें अजाक्स, भीम आर्मी, वाल्मिकी समाज, बलाई संघ, अहिरवार/मेघवाल संघ, नाजी सहित समस्त सामाजिक संघठन शामिल हुए। बैठक में सर्वप्रथम बाबा साहेब कि प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

तत्पश्चात सभी वरिष्ठों ने अपने अपने विचार रखे और सभी ने विचारो का आदान प्रदान कर विशेष रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही सभी ने पूरे जोश से भीम जयंती मानने का जोश भरा। डीजे व ढोल नगाड़ों के साथ नगर में चल समारोह निकाला जाएगा। जिसके लिए सभी साथी आज ही से कार्य करने का निर्णय लिया। प्रचार प्रसार कि सामाग्री व वितरण की योजना बनाई। कोरोना काल के दो वर्ष बाद बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती सामुहिक रूप से मनाई जाएगी। इसलिए सभी भीम अनुयायियों में उत्साह है। सारंगपुर नगर के प्रमुख मार्गों से यात्रा निकाली जाएगी और अम्बेडकर पार्क में समापन किया जाएगा।

इस बार इस जयंती पर पांच हजार की संख्या में लोगों को एकत्रित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है जिसमें मातृशक्ति भी मौजूद रहेंगी। कार्यक्रम के अंत में 2 अप्रैल 2018 को भारत बंद आंदोलन में एससी एसटी एक्ट बचाने के लिए 13 लोग शहीद हुए थे उनको याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य अतिथि पूर्व सीएमओ विनोद गिरजे, विशेष अतिथि मनोहरलाल भिलाला, गोकुल जाटव दलित जागरण मंच, कैलाश मालवीय अध्यक्ष अजाक्स, जगदीश खाटकिया ब्लाक अध्यक्ष अजाक्स, घसीराम मालवीय अध्यक्ष शिक्षक संघ, राधेश्याम शूर्यवंशी शिक्षक, दीपक वाल्मिकी संभाग महासचिव भीम आर्मी, संतोष मालवीय कबीर भजन गायक, रामेश्वर मालवीय पत्रकार, राजाराम भारती शिक्षक, मुकेश मालवीय पुर्व अध्यक्ष भीम आर्मी, कैलाश जिसोदिया जी, अंबाराम जिसोदिया अध्यक्ष भीम आर्मी, राजकुमार आजाद, गोकुल आजाद, आत्माराम पटवारी जी, कैलाश पटवारी जी, अर्जुनप्रसाद मांडल अजाक्स, जयराम मालवीय, कन्हैयालाल फूलेरिया पटवारी, छगनलाल मालवीय, भंवरलाल मालवीय, अर्जुन सुर्यवंशी, बी एल वर्मा, विष्णु मालवीय, विष्णु वर्मा, राजेश बंसल पत्रकार, सुनिता मालवीय शिक्षिका, बद्रीलाल वर्मा, संचालन करण मालवीय ने किया तथा धर्मेंद्र मांडले जी ने आभार व्यक्त किया।

भंवरलाल मेघवाल, धीरज राजोरिया, विक्रम अहिरवार, गंगाराम नेता जी, जगदीश राज, गोविंद मालवीय जनशिक्षक, बद्रीलाल मरमट, कमल मरमट, मनोज मालवीय स्कूल संचालक, संतोष अहिरवार शिक्षक, जगदीश वर्मा जनपद सदस्य, करणसिंह खिंची, विष्णु वर्मा, अशोक राज, रमेश राज, रामसिंह मालवीय, दिनेश अहिरवार, तारा सिंह राजोरिया, शिव वर्मा शिक्षक, कैलाश राजोरिया, विक्रम अहिरवार, शैलेन्द्र कुमार वर्मा, महेश वर्मा, राकेश, बिरम राज, दुर्गेश मालवीय, अर्जून सुर्यवंशी, दिनेश वर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

Related posts