गरोठ- “मन चंगा तो कठोती मे गंगा” का संदेश सर्व समाज को देने वाले संत शिरोमणी रविदास जी का जन्मोत्सव बुधवार रात्री 8 से 9 के बीच राम मंदिर रविदास
मार्ग गरोठ पर बङे हर्षोल्लास के साथ चंदरसिह जी सिसोदिया विधायक गरोठ, राजेश जी सेठिया अध्यक्ष नप गरोठ, गोकुलसिह जी मंडल अध्यक्ष गरोठ, वरिष्ठ मोहनलाल जी मेघवाल, के आतिथ्य मे सर्वप्रथम रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर आरती कि गयी,
विधायक जी ने कहा गुरू रविदासजी किसी जाति विशेष के नही वह सर्व समाज के उध्दारक व सभी संतो के शिरोमणी हे, उनकी समस्त शिक्षा आज समाज मे आचरण होती दिखाई दे रही हे। इस अवसर पर मंदिर चबुतरे के लिए विधायक जी ने चद्दर शेड हेतु दो लाख कि घोषणा कि।
राजेश जी सेठिया ने कहा रविदास जी हम सबके अराध्यदेव हे उनकी शिक्षा पर चल समाज मे व्याप्त कुरितियो को दूर करेगे। साथ ही मेघवाल समाज के छात्रावास हेतु भूमि आवंटन का
भी पुरजोर आश्वासन दिया। वार्ड 12 मे कयी दशको बाद सीसी रोड निर्माण के लिए सभी प्रतिनिधियों का समाजजन ने आभार मान बधाई दी। स्वागत जीवन परमार, हेमंत डांगी, गोपाल तिवारी, अनिल संजोतिया दिनेश डांगी ने किया।
समाजसेवी प्रभुलाल जागंङे, भाजपा नेता अनिल मेघवाल, किशोर डांगी संगीता परमार, अशु जागंङे, अमित चौधरी, राजू मगर पार्षद, हरीश जोशी, रामनारायण, ईश्वर धोबावत, व समाजजन ओर सेकंङो कि संख्या मे मातृशक्ति उपस्थित थी। कार्यक्रम का यशस्वी संचालन आशीषराज जागंङे ने किया व आभार माना। अतं मे सबको प्रसाद वितरित की गई।
यह भी पढ़ें- Bageshwar Dham Trending News 2025: श्री बागेश्वर धाम सरकार जनसेवा समिति के संकल्प, brief best information