देवास मध्यप्रदेश रोजगार शिक्षा

छात्रावास दैनिक वेतनभोगी (कलेक्टर रेट) दर से परिश्रमिक वेतन प्रदान करने के लिए दिया जन सुनवाई में ज्ञापन।

कबीर मिशन समाचार
जिला ब्यूरो चिफ़ पवन परमार
जिला देवास

देवास। जनजाति कार्य विभाग देवास के छात्रावास में चतुर्थ श्रेणी के पद पर वाटरमैन / चौकीदार व रसोईयन के पद पर वर्तमान में कार्यरत कर्मचारियों ने कलेक्टर महोदय को मंगलवार को जन सुनवाई में अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया, जिसमें लिखा गया कि हम कर्मचारी सन् 2011-12 से निरंतर कार्य करते चले आ रहे है। कर्मचारी से 12 घण्टे का कार्य लिया जाता है जिसका वेतन सिर्फ 5000/- रूपयें प्रतिमाह ही दिया जा रहा है जिसमें हम अपना स्वंय व परिवार का भरण पोषण करने में असमर्थ रहते है तथा बहुत परेशानी आती है। सभी चर्तुथ श्रेणी के पद पर कार्यरत कर्मचारीयों को दो माह मई-जून में बंद कर दिया जाता है और उक्त समय का कोई वेतन व भत्ता नही दिया है और ना ही किसी प्रकार का आदेश दिया जाता है इस कारण परिवार का भरण पोषण करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

अन्य विभागो में दैनिक वेतनभोगी को परिश्रमिक वेतन (कलेक्टर रेट) प्रदान किया जाता है जबकी हमें मात्र वेतन 5000/- रूपयें प्रतिमाह ही प्रदान किया जाता है। वर्तमान समय में बढ़ी हुई मंहगाई को देखते हुवें हमें परिश्रमिक वेतन कलेक्टर रेट पर प्रदान किया जावें ताकि हम अपना व अपने परिवार का सही से भरण पोषण कर सुखमय जीवन यापन कर सकें।

महोदय हमारे पास अन्य कोई आय का स्त्रोत नही है तथा हम हमारे घर में एक मात्र कमाई करने वाले महिला एवं पुरूष है हमे माह मई-जून में बंद नहीं किया जाए तथा हमारी उपरोक्त समस्या को गंभीरता से लिया जावें ताकि हम उक्त वेतन से हमारे परिवार का सही से भरण पोषण कर सके। उक्त जानकारी सोनकच्छ छात्रावास शंकर सोलंकी एवं जनजाति कार्य विभाग जिला देवास प्रार्थीगण समस्त चतुर्थ श्रेणी के पद पर वॉटरमैन / चौकीदार / रसोईया कार्यरत कर्मचारी।

About The Author

Related posts