ग्वालियर मध्यप्रदेश

अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल करने तथा प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता मान्य कर पुरानी पैंशन बहाल करने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन –


मूलचन्द मेधोनिया पत्रकार भोपाल मोबाइल 8878054839


ग्वालियर। दिनांक 19 फरवरी 2023 को विभिन्न शिक्षक संगठनों एवं अजाक विकास संघ ने अध्यापक संवर्ग को प्रथम नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता मान्य करते हुए पुरानी पैंशन बहाल करने तथा शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को शिथिल करते हुए डी.एड.एवं बी.एड. की अनिवार्यता समाप्त करने तथा शिक्षक पात्रता परीक्षा की शर्तों को शिथिल करते हुए मृतक शिक्षकों के परिवार के एक सदस्य को शिक्षा विभाग में नियुक्त देने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री शिवराज सिंह चौहान के नाम , एस.डी.एम. श्री युनिस कुरैशी जी को ज्ञापन दिया।

इस अवसर अजाक विकास संघ के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जाटव ने मांग की है कि शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के नियमों को डी.एड./बी.एड. की अनिवार्यता एवं शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्तों ने बहुत ही जटिल बना दिया है जिससे विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति नहीं हो पा रही है और मृतक शिक्षक के परिजनों को अपने भरण पोषण तथा बच्चों की शिक्षा आदि की व्यवस्था करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है इसलिए नियमों को शिथिल किया जावें तथा पहले शिक्षा विभाग में नियुक्ति दी जाये और नियुक्ति के बाद डी.एड./बी.एड. करने के लिए समय दिया जावें ।

शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति में शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने की शर्त खत्म की जाये ।मांग करने वालों में लक्ष्मी नारायण जाटव,राजेंद्र पक्षबार ,रामअवतार राजौरिया, रामोतार मौर्य, विजेंद्र सिंह उच्चारिया, सुनील आर्य ,सरदार सिंह बरैया सोवरन सिंह शाक्य,एव़ विभिन्न कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारियों में राकेश नायक ,देवेंद्र दुवे ,आनंद व्यास विवेक चौरसिया, राजेश मिश्ना निरंजन गुर्जर, मनोज सिंह ,हिम्मत सिंह यादव ,अरविंद दीक्षित, लक्ष्मी कांत श्रीवास्तव ,अमजद खान तथा सैकडों कर्मचारी मौजूद थे।

About The Author

Related posts