सीहोर

नेहरु युवा केंद्र ने मनाया स्थापना दिवस तथा बाल दिवस

नेहरु युवा केंद्र ने मनाया स्थापना दिवस तथा बाल दिवस

कबीर मिशन समाचार के लिए
सीहोर से संजय सोलंकी की रिपोर्ट

सीहोर: नेहरु युवा केंद्र सीहोर द्वारा शासकीय गांधी शिशु माध्यमिक विद्यालय में नेहरु युवा केंद्र संगठन के स्थापना दिवस और बाल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने चित्रकला द्वारा पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा नेहरु युवा केंद्र की विस्तृत जानकारी दी गई तथा बच्चों को अनेक खेल खिलाए गए। साथ ही बच्चों ने कविता, गीत, नृत्य प्रस्तुत किया और फूड स्टाल लगाकर बाल दिवस मनाया।

इस दौरान प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रमाण पत्र और विद्यालय प्रभारी श्रीमति ममता रानी कुशवाहा को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।इस अवसर पर तनुजा दुबे, शैलेश चंदेल, कृष्णा पाटिल स्वयंसेवक पवन पंसारी, मेघा महेश्वरी, रानी वर्मा और स्कूल स्टाफ उपस्थित था।

About The Author

Related posts