कबीर मिशन सामाचार,
आशीष गनवीर,
मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत आज जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरसवार के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद पंचायत किरनापुर के अध्यक्ष कल्याण सिंह राणा की अध्यक्षता में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल 208 वाहिनी कोबरा बटालियन बड़गांव में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान गायन एवं शीलाफलक अनावरण के पश्चात 75 फलदार पौधों का रोपण किया गया। कोबरा बटालियन परिसर में आयोजित कार्यक्रम में अपर कलेक्टर ओमप्रकाश सनोडिया, एसडीएम किरनापुर राहुल नायक, जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती श्रुति ताराम, तहसीलदार पूर्णिमा भगत, ग्राम पंचायत बड़गांव की सरपंच श्रीमती कृष्णा गुरबेले, सीआरपीएफ 123वीं बटालियन के कमाण्डर सुधीर कुमार, कोबरा बटालियन के द्वितीय कमाण्ड अधिकारी प्रमोद चौधरी, डिप्टीे कमांडेंट रवि राज, कृषि विज्ञान केन्द्र बड़गांव के प्रमुख वैज्ञानिक डॉ. आरएल राउत, उपसंचालक कृषि राजेश खोब्रागड़े, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री मनोज धूर्वे, केन्द्री य विद्यालय भरवेली के प्राचार्य पंकज कुमार जैन, नेहरू युवा केन्द्र के जंघेला, आकाशवाणी बालाघाट के अधिकारी धीरज कुमार, केनद्रीय रेशम बोर्ड के वरिष्ठे वैज्ञानिक दत्ता बावसकर,
क्षेत्रीय प्रचार कार्यालय के प्रभारी अधिकारी अजय सिंह बैस, जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी संदीप चौधरी, विकास रघुवंशी, जनसेवा मित्र, आजीविका मिशन की दीदियॉ एवं उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यरक्ष सम्राट सिंह सरसवार द्वारा तिरंगा झण्डाी फहराया गया। इसके पश्चात राष्ट्रुगान जनगणमन का गायन किया गया और उपस्थित सभी लोगो को वर्ष 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिये काम करने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में सीआरपीएफ के शहीद जवानों के नाम लिखे हुये शिलाफलक का अनावरण किया गया। इसके पश्चात 75 फलदार पौधो का रोपण किया गया। इस अवसर पर बीएसएफ के दो शहीद जवान के परिवारों को सम्मानित किया गया।