राजगढ़

तलेन नगर में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली रैली

कबीर मिशन समाचार पचोर/राजगढ़,

सतेंद्र जाटव,

पचौर । संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस आज पूरे राष्ट्र मे मनाया जा है भील-भिलाला आदिवासी समाज एवं जय युवा आदिवासी शक्ति(जयस) द्वारा आज जिला राजगढ़ के तलेन नगर में यह दिवस मनाया जा रहा है सबसे पहले आदिवासी महापुरुष एवं बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई l विश्व आदिवासी दिवस, इसे आप आदिवासी त्यौहार भी कह सकते हैं इस त्यौहार में आदिवासी समाज की संस्कृति, परंपरा, रीति रिवाज, रहन-सहन, आदिवासी वेशभूषा जीवन शैली पर आधारित आदिवासी समाज की अनोखी पहचान छुपी है l

यह आदिवासी समाज आदिकाल से इस धरती पर निवास करते आया है lआदिवासी समाज ने सदा से ही जल, जंगल, जमीन की रक्षा की है, और करता रहेगा l तलेन नगर में मुख्य मार्गो से होते हुए पैदल व बाइक रैली निकाली गई रेली का जगह-जगह चौराहो पर स्वागत किया गया l आदिवासी कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह भिलाला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 1857 की क्रांति में हमारे आदिवासी समाज मे टंट्या मामा भील, बिरसा मुंडा, ख्वाजा नायक, काली भील (कलासुआ) राणा पूंजा भील ऐसे कई योद्धाओं ने देश की आजादी में कइयो लड़ाई लड़ी और अपने प्राणों तक को निछावर कर भारत देश को आजादी दिलवाई l

रेली मैं मणिपुर हुई घटना का पुरजोर विरोध किया गया l बीजेपी शासन के खिलाफ जमकर नारे बजे की है भाजपा शासन मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के नारे लगाए l उपस्थित समाज जन में संगीता भिलाला पार्षद तलेन, आदिवासी कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिव भिलाला, जसवंत सिंह भिलाला जनपद प्रतिनिधि सारंगपुर, जिला उपाध्यक्ष राजेश कटारे, आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सारंगपुर उमेश मेड़ा, आदिवासी कांग्रेस सारंगपुर शहर अध्यक्ष शिवदान सिंह आदिवासी, संविधान बचाओ मंच विधानसभा उपाध्यक्ष समंदर सिंह भिलाला, आदिवासी कांग्रेस शहर अध्यक्ष नरसिंहगढ़ नारायण सिंह भिलाला, आदिवासी कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष खिलचीपुर जगदीश भिलाला, जयस ऋषि भिलाला, अर्जुन सिंह भिलाला, देव सिंह भिलाला, देव सिंह ठेकेदार,दशरथ सिंह भिलाला बैंक आदि सामाजिक जन उपस्थित हुए l

About The Author

Related posts