अभियान के तहत किया जाएगा जल स्रोतों का जीर्णोद्धार एवं जल संरक्षण,प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वितरित किये प्रमाण पत्र
कबीर मिशन समाचार जिला सीहोर।आष्टा से संजय सोलंकी की रिपोर्ट।
आष्टा । राज्य शासन के निर्देशानुसार आज से आष्टा विधानसभा क्षेत्र में 30 मार्च से 30 जून तक चलने वाले जल गंगा संवर्धन अभियान का आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्राम पंचायत खड़ी हाट से शुभारम्भ किया गया । आज 30 मार्च से जनपद आष्टा की प्रत्येक ग्राम पंचायत में उक्त अभियान चलेगा ।
आज उक्त अभियान का आष्टा जनपद की ग्राम पंचायत गोपालपुर,चिंनोठा, चामसी,टीटोरिया,बैजनाथ,खामखेड़ा,

सेवदा,शम्भूखेड़ी,बगड़ावदा में शुभारम्भ हुआ जिसमें आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,मनोहर पटेल,मंडल अध्यक्ष सुनील आर्य,पूर्व अध्यक्ष भगवानसिंह आदि उपस्तिथ रहे ।
सभी ग्राम पंचायतों में पीएम आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।इस अवसर पर बैजनाथ में लगभग 13 लाख के विकास कार्यो की भी सौगात लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने दी। इस अवसर पर जल संरक्षण की सभी को शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर ने अपने संबोधन में कहा की जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत जल संरक्षण एवं संवर्धन से संबंधित खेत, तालाब, अमृत सरोवर, परकोलेशन टैंक, डगवेल, तालाब जीर्णोद्धार, जनभागीदारी के कार्य, कूप एवं बाउंड्री मरम्मत के कार्य किए जाएंगे।
जल गंगा संवर्धन अभियान का प्रमुख उद्देश्य जनभागीदारी से जल संरक्षण तथा संवर्धन सुनिश्चित करना है। इस अभियान के अन्तर्गत समाज की भागीदारी तथा और विभिन्न सहयोगी विभागो की समेकित पहल से मुख्यत जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण, भूजल संवर्धन,
पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं की साफ सफाई एवं जीर्णोद्धार करना है। इसके साथ ही जल स्त्रोत में प्रदूषण कम करना, साफ सफाई करना, पौधरोपण के कार्य किए जाएंगे। जल संरक्षण जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इस अभियान का क्रियान्वयन अनेक विभाग मिलकर करेंगे।