कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर
गरोठ–मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कि महत्वाकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का लाभ दिलवाने में महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया और टिम पुरी मेहनत से जुटी रही, और इन्हीं के परिणाम स्वरूप 10 जुलाई को महिलाओं के खाते में लाडली बहना योजना कि दुसरी किश्त डाली गई।
दुसरी किश्त डाली जाने से महिलाएं बेहद खुश और प्रसन्नचित्त नजर आई। गरोठ विकास खंड में पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ दिलवाने में महिला बाल विकास विभाग अधिकारी श्रीमती रीना जिझोरिया और उनकी टीम कि सराहनीय भूमिका रही।