मध्यप्रदेश राजगढ़

जीत से ज्यादा हार के चर्चे

कबीर मिशन :- दीपक मालवीय प्रदेश ब्यूरो चीफ

राजगढ़: राजगढ जिला पंचायत के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत सारंगपुर से पंचायत सदस्य पद हेतु वार्ड क्रमांक 17 से कुल 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया था, जिसमें से एक लोकप्रिय नेता समाजसेवी लाड कुवार पति लक्ष्मण सिंह जिन का चुनाव चिन्ह झोपड़ी था आज चर्चा का विषय बना हुआ है। मतदाताओं की मानें तो लक्ष्मण सिंह जी ने अभी तक इतना बड़ा चुनाव लड़ने की सोची भी नहीं थी, उसके बावजूद भी लोगों के मत के कारण उन को जनपद पंचायत सारंगपुर से वार्ड क्रमांक 17 से जनपद सदस्य पद हेतु नामांकन दाखिल करना पड़ा। मतदाताओं ने 910 वोट देकर आशीर्वाद प्रदान किया लोगों का पूर्ण समर्थन रहा राजनीतिक छवि में अपनी बहुत ही अच्छी छाप लक्ष्मण सिंह सुपुत्र विशाल सोलंकी ने प्रदर्शित की आज उनकी हार का विषय चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों के दिल में जगह बनाना आसान नहीं होता लेकिन विशाल सोलंकी जी ने लोगों के दिलों में बहुत ही अच्छी जगह बनाई और राजनीतिक छवि में अपनी महत्वपूर्ण छाप छोड़ी!

इनका कहना!
राजनीति करना उद्देश्य नहीं है लोगों के दिलों में बनाना उद्देश्य है, लोगों की सेवा करना उद्देश्य है।लोगों का बहुत ही अच्छा समर्थन सहयोग रहा और अगली बार पूर्ण रूप से तैयारी करके राजनीतिक लड़ाई लड़ी जाएगी।

About The Author

Related posts