उत्तरप्रदेश देश-विदेश

समितियों के चुनाव में सभापति व उपसभापति अध्यक्ष चुने गए नरसिंह गोविन्दराव की जीत हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

समितियों के सभापति व उपसभापति के चुनाव में मोरवन से राजेश राय व रामकोला समिति के लिए नरसिंह गोविंद राव निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए। देरी से पहुंचने के कारण मोरवन समिति में अध्यक्ष पद का एक पर्च दाखिल नहीं हो सका। इसकी शिकायत की जांच नायब तहसीलदार ने की और जीत का प्रमाण पत्र दिलवाया।


रामकोला विकास खण्ड के किसान सेवा सहकारी समिति मोरवन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के नामांकन को लेकर काफी गहमा गहमी थी। समय से पहुंचे अधिकारियों ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू की। समयावधि में अध्यक्ष पद के लिए 2 नामांकन पत्र बिके। पर्चा दाखिला का समय 11 से बजे का निर्धारित था। अध्यक्ष के लिए बाइक दो पर्चों में से एक राजेश राय का पर्चा समय से दाखिल हो गया। दूसरा पर्चा खरीदने वाले विनय लाल अपने प्रस्तावक व समर्थक के साथ 12 बजकर 7 मिनट पर पहुंचे। इनके पहुंचते ही दूसरे पक्ष ने समय सीमा का हवाला देते हुए विरोध शुरू कर दिया। विरोध के कारण आरओ ने नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया। इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई। मौके पर पहुंचे कप्तानगंज के नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा ने जांच की मौके पर मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ कर उनका बयान दर्ज किया। उच्चाधिकारियों से वार्ता के बाद नायब तहसीलदार ने राजेश राय को जीत का प्रमाणपत्र दिलवाया। वहीं रामकोला खास समिति के लिए नरसिंह गोविंद राव निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए।

About The Author

Related posts