उत्तरप्रदेश देश-विदेश

रामकोला के पुरानी बाजार में आज होली मिलन समारोह और कृष्ण झांकियों का आयोजन संपन्न हुआ।

रामकोला के पुरानी बाजार में आज होली मिलन समारोह और कृष्ण झांकियों का आयोजन संपन्न हुआ।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

होली मिलन कार्यक्रम के आयोजक अजय गोविन्दराव शिशु बाबू रहे।

आज रविवार को नगर पंचायत रामकोला के पुरानी बाजार में बहुत ही अच्छा होली मिलन समारोह और भक्तिमय और कृष्ण झांकियां सजाई गई और कलाकारों ने अपने गीतों से लोगों को मोह लिया।
होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि कुशीनगर के सांसद विजय कुमार दूबे ने कहा कि होली आपसी प्यार और भाईचारा का त्योहार है। होली के विभिन्न रंगो से हमे हमारी सामाजिक एकता का संदेश देते हैं ।जब- जब समाज अपनी रूढ़िवादी परंपराओं से ऊपर उठा है तब-तब क्रांतिकारी परिवर्तन के साथ देश आगे बढ़ा है। 2014 में इसी समाज ने रूढ़िवादी परंपराओं जाति, पाति, अगड़े, पिछड़े, छुआछूत, से ऊपर उठकर देश का नेतृत्व ईमानदार व्यक्ति के हाथों में दिया। उसका परिणाम आज दिख भी रहा है गरीब आत्मनिर्भर हो रहे हैं।
सांसद ने कहा कि हमारी सरकार ने गरीबों के उत्थान के लिए निशुल्क राशन, पक्का मकान, शौचालय, उज्ज्वला योजना ,आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि जैसी सभी लाभकारी योजनाएं चला रही है। जनपद में भी विकास की गंगा बह रही है। चार माह बाद जनपद वासियों को दिल्ली लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा।


मेडिकल कॉलेज आप लोगों मिल जाएगा। कोरोना कॉल जैसी विषम परिस्थितियों में हमारी सरकार ने कुशीनगर से हवाई सेवा शुरू करा दी। मोदी के नेतृत्व में देश और योगी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास का कार्य चल रहा है ।गांव में मिनी स्टेडियम, पार्क, अमृत सरोवर जैसी योजनाएं चल रही हैं। होली मिलन समारोह में आये सभी लोगों को रोली चंदन लगाया गया ।भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर फूलों की होली खेली। समारोह के आयोजक भाजपा के नेता अजय गोविन्द राव उर्फ शिशु बाबू ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन, दीपक शर्मा ने किया। होली मिलन समारोह में खड्डा के विधायक विवेकानंद पांडेय, भाजपा नेता राधेश्याम दीक्षित, फूल बदन कुशवाहा, राहुल गोविन्द राव, विजेंद्र गोविन्द राव प्रिंस बाबू, जिला पंचायत सदस्य हरिलाल कुशवाहा , मिडिया प्रभारी निखिल उपाध्याय, नागेंद्र मद्धेशिया , रविंद्र प्रताप सिंह उर्फ गुड्डू बाबू, विनोद गोविन्द राव, आलोक गोविन्दराव उर्फ रिंकू बाबू, अनूप गोविन्दराव, शुभम गोविन्दराव,भरत गोविन्द राव, रामू जायसवाल, दिलीप वैश्य, डॉक्टर महेंद्र कुशवाहा,पवन चौधरी ,विश्वास प्रसाद, सुनील सिंह,मनोज सिंह श्रीनेत, अंकुर पांडेय, विकास प्रजापति आदि सहित भारी संख्या में लोगों ने आनंद उठाया।

About The Author

Related posts