नीमच

राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस इंटक देश का सबसे बङा श्रमिक संगठन , भाजपा सरकार मजदूर विरोधी इंटक ने दिया ज्ञापन

कबीर मिशन समाचार।

नीमच । मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने आज 26 अप्रेल को सुवाखेङा पत्थर खदान के मजदुरो तथा उपस्थित कांग्रेस के कार्यकर्त्ताओ तथा ग्रामीणो को संबोधित कर रहे थे । नीमच जिले मे स्थित सुवाखेङा कि पत्थर खदान लंबे समय से बंद है ,श्री दिग्विजयसिंह ने कहा कि हर स्थिती मे खदान को प्रारंभ करवाए गे । कहा कि मध्यप्रदेश कि भाजपा सरकार मजदूर विरोधी सरकार है , इस सरकार मे मजदूरो का शोषण हो रहा है ,यह भी कहा कि राष्ट्रीय मजदुर कांग्रेस इंटक देश का सबसे बङा श्रमिक संगठन है जो मजदुरो के हक कि लङाई लङता है । पत्थर खदान को लेकर तथा आयुष्मान कार्ङ मे हो रही धांधली को लेकर पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह जी को फेडरेशन इंटक तथा जिला कांग्रेस इंटक प्रकोष्ठ कि ओर से ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन के बाद कहा कि पत्थर खदान शिघ्र चालू करवाए गे मे मजदूरो के साथ हू कहा कि मै इनको इंसाफ दिलाकर रहूँगा, फर्जी आयुष्मान कार्ङ कि जांच करवाए गे । ज्ञापन फेडरेशन इंटक तथा जिला कांग्रेस इंटक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष भगत वर्मा ने पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय जी को दिया ज्ञापन देते समय जिला इंटक के महामंत्री भूपाल सिंह राठौर, सूरजमल मल आर्य, एस एन बैरागी , शिव त्रिपाठी, गुणवंत राठौर, मोइनुद्दीन पठान, मोहन लाल पाटीदार, राधेश्याम सोनी , श्यामा बाई, भवर बाई गुर्जर, आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस के अध्यक्ष अजित काठेड ने किया । इन्दरा पत्थर श्रमिक सहकारी सोसाइटी के सचिव अमृत यादव ने खदान बंद होने कि स्थित से अवगत करवाया । कार्यक्रम मे जिला कांग्रेस मंदसौर के अध्यक्ष नवकृष्ण पाटिल, पूर्व मंत्री नरेन्द्र नाहटा , उमराव सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक नन्दकिशोर पटेल सहित बङी संख्या मे कांग्रेसजन उपस्थित थे ।

About The Author

Related posts