कबीर मिशन समाचार पत्र
सुरेश मेहर संवाददाता तहसील गरोठ जिला मंदसौर
अशोक भील हत्याकांड: पीड़ित परिवार ने उठाए जांच पर सवाल, निष्पक्ष जांच और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग”गरोठ– राष्ट्रीय अनुसूचित जाति जनजाति विकास परिषद नई दिल्ली ने एसडीओपी राजाराम धाकड़ को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया है कि अशोक भील, – संधारा, तहसील-भानपुरा की दिनांक 23-10-2024 की निर्मम हत्या की गई थी। पीडित परिवार के मुताबिक गाँव से ही रुपचंद पिता बालाराम नागर घर परिवार के लोगो ने देखा था, और उसे बुलाकर ले गया था। और जब मृतक की पत्नी ने दूसरे दिन शाम को 6 बजे के लगभग पूछा तो आरोपी ने मना कर दिया और आरोपी का मृतक से दशहरा पर्व पर झगडा भी हुआ था।
इसलिए, आपसे निवेदन है कि उक्त मामले में सात दिवसपुनः निष्पक्ष जाँच करके आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तारी करें और उक्त मामले में शव, परीक्षा प्रतिवेदन (रिपोर्ट) घटना के 15 दिन बाद दी गई, इसलिए इसकी भी पुनः जांच कराई जाए। निवेदन है कि उक्त मामले में पुनः जाँच करे, अन्यथा भविष्य में आन्दोलन किया जायेगा।
जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विनोद मेहर, जिला अध्यक्ष मुकेश मेहरा, संभाग सचिव घनश्याम मैहर, जिला युवा अध्यक्ष राजा चंद्रवंशी जिला उपाध्यक्ष ईश्वरलाल मैहर, कैलाश राणा, जिला प्रभारीसंभाग प्रभारी राजेश डाबीसंभाग अध्यक्ष जीवन सोलंकी, अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।