कबीर मिशन समाचार पत्र गरोठ
सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ
गरोठ-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस, विज्ञान भारती गरोठ द्वारा शासकीय हाई स्कूल चिकन्या विकासखंड गरोठ में मनाया गया l राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस कार्यक्रम में विकासखंड गरोठ के लगभग 10 विद्यालयों के 110 विद्यार्थियों ने जूनियर एवं सीनियर वर्ग की निबंध,भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया l दोनों वर्ग एवं तीनों प्रतियोगिताओं में कुल 18 विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र तथा सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए l
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के इस कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के पूजन और अतिथि स्वागत के साथ हुई विज्ञान भारती गरोठ के संयोजक एवं संस्था के प्राचार्य डॉ अनिल चंदेल ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उद्देश्य, रमन प्रभाव की उत्पत्ति एवं सर सी वी रमन के जीवन से विद्यार्थियों को परिचित कराया l विज्ञान भारती एवं संगठन के उद्देश्य को सचिव, श्री भूरसिंह मुझाल्दा ने विद्यार्थी के समक्ष रखते हुए बताया कि किस प्रकार विज्ञान भारती जन-जन तक विज्ञान को ले जाकर समाज एवं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करना चाहती है l
विज्ञान के क्षेत्र में देश के वैज्ञानिकों के योगदान और विज्ञान क्षेत्र में असीमित संभावनाओं के संबंध में चर्चा करते हुए श्री वीरेंद्र पाटीदार ने छात्रों को प्रोत्साहित किया l विज्ञान भारती गरोठ के अध्यक्ष श्री गोविंद कुमार माली ने विस्तार से बताया कि विद्यार्थी प्रकृति से किस प्रकार अपने आप को जोड़कर वैज्ञानिक सोच विकसित कर सकते हैं तथा विज्ञान को और आगे ले जा सकते हैं l
भविष्य में विज्ञान के क्षेत्र में अनुसंधान की संभावनाओं और उनके विभिन्न क्षेत्रों की चर्चा करते हुए श्री माली ने विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया l हाई स्कूल पावटी प्राचार्य श्रीमती उषा शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए छात्रों को बताया कि हम किस प्रकार अपने आसपास की गतिविधियों के माध्यम से विज्ञान को अपने जीवन में उतार सकते हैं l कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के शिक्षक श्री पूनम चंद पाटीदार ने किया तथा आभार शासकीय उमावि कुरलासी के प्राचार्य श्री सुभाष गौतम ने माना l कार्यक्रम में गरोठ विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे l