कबीर मिशन समाचार
सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ जिला मंदसौर 7489163919
गरोठ । भारतीय जनता पार्टी मंडल गरोठ की आवश्यक बैठक दोपहर 12:00 बजे भाजपा कार्यालय गरोठ पर रखी गई ।
बैठक में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक श्री देवी लाल धाकड़ भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया गरोठ मंडल प्रभारी अजय तिवारी भाजपा जिला महामंत्री गणपत आंजना भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र जैन नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया भाजपा मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष राजेश चौधरी विशेष रूप से उपस्थित थे ।
बैठक में प्रभारी अजय तिवारी गणपत आंजना राजेंद्र जैन आदि के द्वारा पार्टी के कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत बनाने के लिए बुथ स्तर शक्ति केंद्र पर आगामी कार्यक्रम और बैठक आयोजित करने के लिए मार्गदर्शन दिया गया ।
बैठक में कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन देते हुए विधायक श्री देवीलाल धाकड़ ने कहा कि पार्टी द्वारा जो भी हमें दायित्व दिया गया है उसे पूर्ण रूप से निर्वहन करें और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता अपने अपने शक्ति केंद्र को मजबूत बनाएं
बैठक का संचालन उमराव सिंह चौहान के द्वारा किया गया आभार तुलसीराम लिमझा के द्वारा माना गया । इस अवसर पर भाजपा के केंद्र संयोजक सहसंयोजक हितग्राही प्रभारी बुथ विस्तारक आईटी सेल महिलाएं आदि उपस्थित थे ।
फोटो–2
मुख्यमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर नगर परिषद द्वारा
किया पौधारोपण-
गरोठ । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के जन्म दिवस के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष श्री राजेश सेठिया उपाध्यक्ष महेश मालवीय राजेंद्र जैन मंडल अध्यक्ष उमराव सिंह चौहान पार्षद सतीश गुजराती अर्जुन सोलंकी मीना पंजाबी सरिता सेठिया रेखा रविंद्र पुरी गोस्वामी हेमलता सेठिया मुख्य नगरपालिका अधिकारी भूपेंद्र दीक्षित एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में महाराणा प्रताप चौराहा के बगीचे में पौधारोपण किय गया फोट
प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा लाडली बहना योजना का हुआ शुभारंभ
लाइव प्रसारण हुआ-
गरोठ । सत्यनारायण मंदिर परिसर में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 5 मार्च रविवार को दोपहर 1:00 बजे लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया गया बहनों को ₹1000 हर महीने मिलेंगे जिसका लाइव प्रसारण एलईडी के माध्यम से देखा गया ।
इस अवसर पर यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नानालाल अटोलिया महेश मालवीय श्याम सिंह चौहान राहुल पाटीदार अमित उपाध्याय सतीश गुजराती अशोक पहलवान दिनेश मालवीय बंशीलाल रलोतिया फिरोज भाई दिनेश चंदेरिया रविद्र पुरी गोस्वामी अर्जुन सोलंकी बालकिशन पाटीदार कमलेश गुर्जर गोकुल सिंह चौहान तूफान सिंह चौहान राजू भावसार विनोद ग्वाला तुलसीराम लिमझा राकेश मोहेल मान सिंह सोलंकी दीपक मादलिया महेश सांखला दीपक बागवान सरिता सेठिया मीना पंजाबी वंदना शर्मा सरोज शर्मा हेमलता सेठिया दिनेश पंवार बबलू मंडलोई के कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक गण एवं प्रशासनिक अधिकारी महिला बाल विकास विभाग अधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी एवं नागरिक गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।
फोटो–
More Stories
गरोठ। होली पर्व पर सेठिया के नेतृत्व में समाज प्रमुखों का हुआ शहीद चौक पर भव्यस्वागत अभिनन्दन।
अपने मीडिया को मजबूत करने के लिए केवल कबीर मिशन समाचार का ऐप डाउनलोड कराएं। प्ले स्टोर पर टाइप करें – Kabir Mission News और इंस्टाल करें
गरोठ। भारत विकास परिषद गरोठ द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ।