उज्जैन

थाना नीलगंगा पुलिस को 05 वर्षीय बच्ची गुंजन को दस्तयाब करने में मिली सफलता।बालिका को चंद घंटों में दस्तयाब कर किया माता पिता को सुपुर्द।

कबीर मिशन समाचार ✍️

उज्जैन/| पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सचिन शर्मा के निर्देशन में थाना नीलगंगा पुलिस टीम ने 05 वर्षीय बच्ची को दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की है। आज दिनांक 09.10.2023 की रात्रि 20.40 बजे सूचनाकर्ता रोहित पिता सुभाष शर्मा उम्र 30 साल निवासी कुमावत मंदिर के पास जयसिंहपुरा उज्जैन ने सूचना दिया कि उसकी लडकी गुंजन शर्मा उम्र 05 साल घर के बाहर खेलते समय रात्रि 20.00 बजे कही चली गई है।

सूचना पर तत्काल शहर के समस्त थानो पर प्रसारण हेतु कंट्रोल रुम उज्जैन को सूचना कर गुमशुदा बालिका के संबंध मे प्रसारण कराया गया जो थाना महाकाल द्वारा बताया गया कि उक्त बालिका थाना महाकाल की FRV को रास्ते मे पायी गई जिसे थाना महाकाल लाया गया है जिस पर थाना महाकाल से संपर्क कर उक्त बालिका के फोटो व्हाटअप पर मंगाये जाकर सूचनाकर्ता रोहित शर्मा को दिखाये गये जिस पर सूचनाकर्ता द्वारा अपनी बालिका गुंजन के रुप मे पहचान की गई है पहचान की जाने पर बीट पार्टी नीलगंगा को भेजकर बालिका को थाना नीलगंगा लाया गया व बच्ची के माता पिता को सुपुर्द किया गया।

इन्हें भी पढ़े :

अतिथि शिक्षक आदेश Today: अतिथि शिक्षक( Guest Teacher) के सम्बन्ध में आज तक सभी जानकारी | MP GUEST TEACHER : नियमित शिक्षक की उपस्थिति उपरांत अतिथि शिक्षकों को कार्यमुक्त करने के संबंध में न्यू आदेश जारी

उज्जैन पुलिस की अभियान स्तर पर सघन वाहन चैकिंग लगातार जारी।

सभी अधिकारी आदर्श आचरण संहिता का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करें – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मिश्रा

UGC NET December Exam 2023: दिसंबर 2023 यूजीसी नेट परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रारंभ, जानें आवेदन प्रक्रिया (Online Registration Process), पात्रता मानदंड (Eligiblity rules)

About The Author

Related posts