मंदसौर

गरोठ क्षेत्र के ग्राम रूपरा में श्री देवनारायण मंदिर परिसर में चल रही संगीतमय सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का समापन गुरुवार को हुआ कथा समापन के इस अवसर पर भागवत कथा स्थल प्रांगण में यज्ञ हवन के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया कथा के अंतिम दिवस पंडित श्री तिलक राज शास्त्री वृंदावन धाम पिछला के मुखारविंद से श्री कृष्ण सुदामा के चरित्र का दिव्य वर्णन किया।

तहसील गरोठ जिला मंदसौर
कबीर मिशन समाचार पत्र गरोठ
सुरेश मेहर संवाददाता गरोठ

इस अवसर पर श्री शास्त्री ने भागवत कथा की महिमा बताते हुए कहा कि मानव को भक्ति का मार्ग अपनाना चाहिए तथा भक्ति के मार्ग से मानव को सदैव जुड़े रहना चाहिए आप ने आगे कहा कि हवन यज्ञ से वातावरण एवं वायुमंडल शुद्ध होने के साथ-साथ व्यक्ति को आत्मिक बल मिलता है , तथा व्यक्ति में धार्मिक आस्था जागृत होती है , दुर्गुणों की बजाएं सद्गुणों के द्वार खुलते हैं , यज्ञ से देवता प्रसन्न होकर मनोवांछित फल प्रदान करते हैं । श्रीमद् भागवत कथा के श्रवण करने से मानव भवसागर से पार हो जाता है

श्रीमद् भागवत पोथी की महाआरती की गई यज्ञ हवन किया गया कथा समापन के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया विशाल भंडारे में कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुओं के साथ ही ग्राम तथा आसपास के
श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण कर श्रीमद् भागवत कथा का धर्म लाभ लिया।
श्रीमद् भागवत कथा समापन के अवसर पर हवन में
प्रधान हवन कुंड में आहुति प्रदान करने वाले कमल सिंह पिता नारु सिंह ने आहुतियां प्रदान की साथ ही अन्य हवन कुंड में ग्रामीण जनों द्वारा आहुतियां प्रदान की गई।
श्रीमद् भागवत कथा के अंतिम दिवस श्री श्री 1008 श्री बालक दास जी , ने भी भागवत कथा में भाग लिया ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनकी अगवानी की गई तथा आयोजन समिति द्वारा उनका शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।

उल्लेखनीय है कि श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ से लेकर अंतिम दिवस तक प्रतिदिन कथा समापन के बाद कथा श्रवण कर रहे श्रद्धालुओं तथा ग्राम वासियों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया अंतिम दिवस विशाल भंडारे का आयोजन संपन्न हुआ विशाल भंडारे के बाद सायंकाल श्रीमद् भागवत पोथी तथा पंडित श्री तिलक राज , शास्त्री का आयोजन समिति के अध्यक्ष
अमर सिंह श्याम सिंह सत्यनारायण सिंह विक्रम सिंह सौदान सिंह एवं ग्राम वासियों द्वारा स्वागत सम्मान किया गया वही इस अवसर पर मंच संचालक कमल सिंह तथा उनके पिता नारू सिंह का पंडित श्री शास्त्री द्वारा साफा बंधवा कर स्वागत सम्मान किया गया सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के मीडिया प्रभारी सुरेश मेहर का भी सम्मान किया गया

About The Author

Related posts