बंटी गर्ग कबीर मिशन समाचार भिंड मो 9826815098 /भिंड
जिले के गोरमी नगर में वार्ड क्रमांक 9 का एमपी पीएससी 2022 द्वारा मध्य प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद चयनित हो गया केराना का इनके पिता कविलाश केराना का कहना है कि उन्हें
अपने पुत्र की काबिलियत पर पूर्ण भरोसा था नितिन की प्रारंभिक शिक्षा ग्वालियर में हुई उच्च शिक्षा कस्बा गौरमी से हुई प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी भी कस्बा गोरमी से ही पूर्ण हुई पूरे परिवार एवं मित्र गणों ने स्वागत सम्मान भी किया और डीएसपी के पद पर सफलता पर गर्व है
जाटव समाज एवं परिवार में खुशी का वातावरण है खुशी जहर करने में पुनेश्वर इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फर्नीचर मेहगांव दिनेश बौद्ध एडवोकेट आदित्य बर्धन बलवीर बौद्ध मनोज परिहार जनक सिंह फौजी देवेंद्र खन्ना मोहर सिंह इंदौरिया रामसेवक खन्ना सभी लोग ने खुशी जाहिर की है