जबलपुर बालाघाट शिक्षा समाज स्वास्थ

आदर्श दानपात्र सेवा समिति द्वारा लगाए गए जागरुकता अभियान से अब बैगा बच्चे, किशोरी बालिकाएं एवं महिलाएं भी हो रही जागरूक

आशीष गणवीर ब्यूरो बालाघाट

आज दिनांक 3 अक्टूबर 2023 को ग्राम कोपरो तह. बैहर जिला बालाघाट में प्राथमिक शाला में जागरूकता अभियान के अंतर्गत 33 बैगा एवं जरूरतमंद बच्चों एवं ग्राम की किशोरीयो, महिलाओ को सेनेटरी पैड, एवं स्टेशनरी किट का वितरण किया गया । साथ ही डॉक्टरो एवं विशेषज्ञों द्वारा बच्चों एवं ग्रामीण जनों को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, मासिक धर्म, बाल विवाह, अधिकार, बाल श्रम, टी.वी जैसे गंभीर विषयों पर गहनता से चर्चा परीचर्चा की गई एवं ग्रामीण जनों के द्वारा पूछे गए सवालों एवं उनकी समस्याओं का भी समाधान किया गया, साथ ही साथ समिति द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विभा चौधरी प्रमुख अतिथि आयु. शीला कुंभलवार(समाज सेविका) नेत्रकल कुंभलवार(शिक्षिका) विशिष्ट अतिथि कविता चौधरी (शिक्षिका) प्रधान पाठक श्री राधेलाल सोनवाने जी समस्त स्कूल स्टाफ, समिति के अध्यक्ष राहुल वैद्य जी एवं समिति के सदस्य, ग्रामीण जन उपस्थित रहे, दानदाता वैशाली मेश्राम जी, श्रीमती समीक्षा वाहने,उषा संभलकर,कविता चौहान, श्री किशोर हिरवाने, आशीष बघेले, लक्ष्मी प्रसाद मंडलेकर, रोहित डोंगरे अमरजीत भीमटे एवं समिति के सभी सदस्यों, दानदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

About The Author

Related posts