दतिया स्वास्थ

दतिया शहर में स्थित अस्पतालों में फायर फाईटिंग सिस्टम, लूज वायरिंग एवं अन्य सुरक्षा साधनों का निरीक्षण करने अधिकारी नियुक्त

दतिया शहर में स्थित अस्पतालों में फायर फाईटिंग सिस्टम, लूज वायरिंग एवं अन्य सुरक्षा साधनों का निरीक्षण करने अधिकारी नियुक्त

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया शहर में स्थित प्राईवेट अस्पतालों में स्थित फायर फाईटिंग सिस्टम, लूज वायरिंग एवं अन्य सुरक्षा साधनो का निरीक्षण करने हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्ड़ाधिकारी संदीप कुमार माकिन द्वारा आदेश जारी विभिन्न दिनांकों में निरीक्षण करने हेतु अधिकारी नियुक्त किए है।

जारी आदेशानुसार 28 मई 2024 को वेदिका मल्टीस्पेशलिटी (बुन्देलखण्ड़) हॉस्पिटल पुरानी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी बस स्टैण्ड़ के पास दतिया और लाड़ो रतन मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पीताम्बरा मंदिर के पास दतिया के निरीक्षण के लिए ऋषि कुमार सिंघई एसडीएम दतिया, विनय कुमार भट्ट मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका दतिया, संदीप अग्रवाल सहायक प्रबंधक म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. दतिया रहेंगे।

29 मई 2024 को सिद्धी विनायक हॉस्पिटल छोटे फुब्बारे के पास ठंड़ी सड़क दतिया, रामराजा सरकार जनरल हॉस्पिटल राधा स्वामी सत्संग के सामने ठंडी सड़क दतिया के लिए बृज बिहारी श्रीवास्तव संयुक्त कलेक्टर जिला दतिया, देवेन्द्र जैन कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग दतिया, आयुषी संचान अनुविभागीय अधिकारी ईएण्डएम लोक निर्माण विभाग दतिया रहेगी।उपरोक्त अधिकारी इन प्राईवेट अस्पतालों में स्थित फायर फाईटिंग अरेंजमेंट सिस्टम, लूज वायरिंग एवं अन्य सुरक्षा साधनों का निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन दो दिवस के अनिवार्य रूप से कलेक्टर को प्रस्तुत करेंगे।

About The Author

Related posts