दतिया मध्यप्रदेश राजनीति समाज

झलकारी बाई समुदाय भवन पर मनाई बुद्ध जयंती भगवान बुद्ध ने देश को प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया:- वर्मा

झलकारी बाई समुदाय भवन पर मनाई बुद्ध जयंती भगवान बुद्ध ने देश को प्रेम और अहिंसा का संदेश दिया:- वर्मा

दतिया से नगर संवाददाता विकास वर्मा की रिपोर्ट

दतिया सीता सागर बाईपास झलकारी बाई समुदाय भवन पर अखिल भारतीय कोरी /कोली समाज द्वारा भगवान गौतम बुद्ध की 2586 वी जयंती मनाई।

इस जयंती के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष पी एल ल लोहारिया विशिष्ट अतिथि के रूप में आर जे वर्मा कल्याण पटवा, मोहन पटवा केशव वर्मा, समाज बंधुओ ने भगवान बुद्ध की चित्र पर पुष्प अर्जित किया इसके बाद मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अध्यक्ष पी एल लोहारिया ने भगवान बुद्ध के बारे में बताया कि भगवान बुद्ध ने देश को प्रेम व हिंसा का संदेश दिया उनका कहना था कि जीवन में हजारों लड़ाइयां जीतने से अच्छा है कि स्वयं पर विजय प्राप्त कर लो फिर फिर जीत हमेशा आपकी ही होगी।

इसे आप से कोई नई छीन सकता कार्यक्रम में उपस्थित केशव वर्मा, मोहन पटवा, आर जे वर्मा, सभी ने गौतम बुद्ध के विचारों पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए मार्ग दर्शन पर चलने का संकल्प लिया इस जयंती के कार्यक्रम में मौके पर राजेंद्र पटवा चंदन शाक्य, हरगोविंद शाक्य कल्याण सिंह पटवा, मुरली शाक्य कमलेश वर्मा, जयराम पटवा रामस्वरूप शाक्य राम मिलन पटवा, राहुल वर्मा, विनोद धुपर रामसेवक पटवा, ठाकुरदास पटवा, बाबूलाल पटवा, जयराम पटवा हरिओम पटवा आदि समाज बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन कल्याण सिंह पटवा ने किया एवं आभार प्रकट किया।

About The Author

Related posts