जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश
दिनांक 11 अप्रैल दिन मंगलवार को गोविन्द परिवार के तरफ से भैरव बाबा के दरबार में कीर्तन मंडली का आयोजन किया गया।रामकोला, कुशीनगर के कस्बा में मंगलवार के पावन अवशर पर नगर स्थित भैरव मन्दिर के प्रांगण में शाम 6:00 बजे से ही भक्तों आवागन सुरु हुआ और भजन कीर्तन सुरु हो गया अवसर आयोजित कीर्तन मंडली के द्वारा प्रस्तुत भजन का रसपान किया।रात्रि में भजन गायक मंटू पाठक, आनंद वर्मा, नगेंद्र शर्मा, आरडी शर्मा जी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
जिसमें भक्तगण पूरा भक्तिमय हो गए।जिसमें ओमप्रकाश गोविन्दराव छोटे बाबू, ज्ञानवर्धक गोविन्द राव, राहुल गोविन्द राव, राकेश गोविन्द राव, आशुतोष गोविन्दराव गोलू बाबू, अजय गोविन्दराव, अभय गोविन्द, दिनेश्वर गोविन्दराव, राजेश छोटन बाबू, रोशन गोविन्दराव, मंटू गोविन्दराव, नागेंद्र गोविन्दराव लाल बहादुर, गोविन्दराव अगस्त गोविन्दराव, सतीश गोविन्दराव, समस्त गोविंद परिवार के लोग मौजूद रहे।
More Stories
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यभार ग्रहण किया
जन सुनवाई कक्ष का एसपी धवल कुमार जयसवाल ने किया लोकार्पण
कप्तान धवल कुमार जसवाल ने मन्दिर का पूजा अर्चना कर किया लोकार्पण किया