मध्यप्रदेश शाजापुर

शाजापुर। निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएं- कलेक्टर श्री कन्याल

विकास कार्यों के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न

निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराएं। उक्त निर्देश कलेक्टर श्री किशोर कन्याल ने आज शाजापुर जिले के 50 लाख रूपये से अधिक राशि के प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को दिये। बैठक में कलेक्टर श्री कन्याल ने विभागवार विकास कार्यों और जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बिन्दुवार प्रगतिरत, स्वीकृत कार्यों, योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा भी की। उल्लेखनीय है कि संभागायुक्त उज्जैन द्वारा 31 दिसम्बर 2023 को उज्जैन संभाग के सभी जिले के अधिकारियों के साथ जिले में 50 लाख से अधिक राशि के स्वीकृत निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की जायेगी।

,

इसी को दृष्टिगत रखते हुए आज कलेक्टर श्री कन्याल द्वारा जिले के विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों जैसे लोक निर्माण, नगरीय निकाय, म०प्र०ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण, जल संसाधन, ग्रामीण विकास विभाग आदि को स्वीकृत एवं निर्माणाधीन ऐसे स्वीकृत निर्मार्ण कार्यो की समीक्षा की गई जिसमें 50 लाख से अधिक राशि के कार्य प्रगति पर है। साथ ही उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना,

,

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण /शहरी), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति, प्रधानमंत्री मातृवन्दना योजना, मनरेगा योजना, नामांतरण एवं सीमांकन आदि की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्धारित समय में लक्ष्य पूर्ति के संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। कलेक्टर ने सीएमएचओ से कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाएं एवं मौके पर पर ही उनकी ई-केवायसी भी कराएं। इस दौरान कलेक्टर ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देशित किया कि जिले में संचालित की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को शिविर के दौरान ही दिया जाए।

About The Author

Related posts