उत्तरप्रदेश समाज

चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन करतहा जंगली भवानी के परिसर में लगा विशाल मेला।

करतहा जंगली भवानी सच्चे मन से मुरादे पूरी करती हैं।

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र कुशीनगर उत्तर प्रदेश।

कुशीनगर के रामकोला थाना क्षेत्र के लक्ष्मीगंज के पास करतहा जंगली भवानी के परिसर में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना कर होम भी कराया। करतहा जंगली भवानी के दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। मंदिर परिसर में कढ़ाही चढ़ाने वालों की भारी भीड़ रही वहीं लोगों ने अपने बच्चे और बच्चियों का बाल कटवा कर मुंडन भी कराया।

नवरात्र के आखिर दिन श्रद्धालु दिनभर शक्ति की भक्ति में लीन मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं की आने शुरू हो गए जो दिन भर क्रम चलता रहा। श्रद्धालु माता का दर्शन कर पूजा अर्चना किये। सभी श्रद्धालु निर्धारित स्थान पर कपूर अगरबत्ती जलाएं। और अपने मन्नत मांगी।

इस अवसर पर मेले में गंगा शरण सिंह धनंजय सिंह पहलवान, प्रधान प्रतिनिधि राणा सिंह, अजय प्रताप सिंह डब्लू बाबू, राजन सिंह, अवधेश सिंह, चंद्रभान सिंह, विकास सिंह, सहित सैकड़ो लोग मेले में मौजूद रहे।

About The Author

Related posts