मंडल प्रभारी योगेश गोविन्द राव कबीर मिशन समाचार पत्र गोरखपुर उत्तर प्रदेश।
देवरिया रुद्रपुर दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पर महाशिवरात्रि पर प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्टि से गर्भ गृह मे जलाभिषेक की जगह गर्भ गृह के बाहर से चोंगा द्वारा जलाभिषेक कराने की तैयारीयों का दुग्धेश्वर नाथ शिवशक्ति सेवा समिति द्वारा मंगलवार को जवाइंट मजिस्ट्रेट /उपजिलाधिकारी श्रुति शर्मा क़ो पत्र सौपकर विरोध जताया गया।
समिति के सचिव बरिष्ठ अधिवक्ता राजशरण सिंह द्वारा दिए गए पत्र में कहा गया है। कि महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रशासन द्वारा जलाभिषेक के लिए तथा शिव भक्तों को गर्भ गृह में प्रवेश कर जलाभिषेक एवं पूजन अर्चन से वंचित करने की योजना है।
श्रद्धालुओं के भीड़ को नियंत्रित करने में अपनी अक्षमता को छिपाने के उद्देश्य से नई व्यवस्था परिक्रमा मार्ग से ही चोंगा के माध्यम से जलाभिषेक की योजना बनाई जा रही है जो प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा एवं सनातन संस्कृति के विपरीत है।
पत्रक मे कहा गया की कुछ कथित लोगों के द्वारा 2001 और 2013 में भी स्वयंभू शिवलिंग के स्थान पर नया शिवलिंग स्थापना का प्रयास किया जा चुका है किंतु शिव भक्तों के प्रबल विरोध के कारण ऐसा नहीं हो सका शिव भक्तों के धार्मिक भावनाओं को आहत करने के उद्देश्य से नई परंपरा की शुरुआत करने का प्रयास किया जा रहा है
जिस पर रोक लगाकर पुरानी परंपरा क़ायम रखा जाय। पत्रक देने वालों में समिति के सचिव अधिवक्ता राज शरण सिंह, ओम प्रकाश जायसवाल,महंत प्रमोद गिरी, पूर्व सभासद अरविंद शुक्ला, सच्चिदानंद शुक्ला, सुनील कुमार गुप्ता, आनंद कुमार सिंह एडवोकेट भी मौजूद रहे।
यह भी जाने – MP Abkari Vibhag Vacancy 2025: म.प्र.आबकारी विभाग कांस्टेबल(बैकलॉग एवं सीधी)भर्ती,आवेदन शुरू इस दिन से best tip