मध्यप्रदेश रीवा

राज्य स्तरीय शालेय कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन कई टीमों ने लिया हिस्सा दिखाई अपनी प्रतिभा।

मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राहुल गौतम रहे मौजूद।

कबीर मिशन समाचार। प्रमोद कुमार रीवा

खबर मध्य प्रदेश के रीवा जिले के अंतर्गत स्कूल शिक्षा विभाग के संयोजकत्व में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन मध्य प्रदेश के देवतालाब विधानसभा अंतर्गत देवतालाब स्टेडियम ग्राउंड एवं नईगढ़ी के ऐतिहासिक मऊहई खेल मैदान में दूसरे दिन खेला गया। जिस के मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं भाजपा जिला उपाध्यक्ष राहुल गौतम रहे वही अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष नागदा गुप्ता ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत उपाध्यक्ष विभा शर्मा नईगढ़ी मंडल अध्यक्ष बृजेश गुप्ता विजय वरिष्ठ कार्यकर्ता गोविंद लाल तिवारी अखिलेश सिंह रहे।

आयोजित प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के दस संभागों से पधारे हुए कवड्डी के खिलाड़ियों ने अपनी अपनी खेल प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया।चार दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता मध्य प्रदेश के 10 संभागों में से एक हजार से अधिक बालक एवं बालिका भाग ले रहे है। इस प्रतियोगिता में देवतालाब व नईगढ़ी में कबड्डी के मैच आयोजित किए जा रहे हैं। जिस का सेमीफाइनल मैच 22 नवंबर को नईगढी की ऐतिहासिक मऊहई खेल मैदान में भव्यता के साथ मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के गरिमामय उपस्थिति में होगा। वही कार्यक्रम का समापन एवं फाइनल मैच देवतालाब स्टेडियम ग्राउंड में 23 नवंबर को भव्यता के साथ संपन्न होगा।


जिसमें सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ समस्त खेल प्रेमियों से क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपील की है। कि मध्य प्रदेश के कोने-कोने से पधारे छात्रों के खेल प्रतिभाओं का आनंद लेते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने में सहयोग करें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि राहुल गौतम के साथ नगर पंचायत अध्यक्ष नागिता गुप्ता नगर पंचायत उपाध्यक्ष विभा शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी गंगा प्रसाद उपाध्याय पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी मोहनलाल तिवारी युवा कार्यकर्ता अखिलेश सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी संजय सिंह विधायक प्रतिनिधि गोविंद लाल तिवारी मंडल अध्यक्ष नईगढी विजेंद्र गुप्ता पार्षद नसीम खान विकास खंड शिक्षा अधिकारी राम सुशील वर्मा बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नईगढ़ी प्राचार्य सुरेश शर्मा कन्या उच्चतर नईगढ़ी के प्राचार्य मनोज मिश्रा खेड़ा प्रभारी विकासखंड नईगढ़ी अशरफ खान मोतीलाल तिवारी प्राचार्य हाई स्कूल हकरिया देवेंद्र चतुर्वेदी रामाश्रय नामदेव रामपाल सिंह शिवानंद शिवानंद पुजवा शिवानंद प्यासी राज रमन पटेल सहित काफी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचे खेल का आनंद उठाने।

About The Author

Related posts