कबीर मिशन सामाचार/पचोर,राजगढ !
पचौर !आज दिनांक 5/6/23 को USAID से सहयोग प्राप्त M-RITE प्रोजक्ट के तहत आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति की टीम के द्वारा ग्राम पदमपुरा ब्लॉक राजगढ़ में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया जिसमे आसरा समिति की टीम के द्वारा उपस्थित महिलाओ एवम बच्चो को पर्यावरण के बारे में जानकारी दी गई ! साथ ही पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में पोधे लगाए गए एवम सभी को समझाया गया की जिस प्रकार हम पेड़ पोधो को अच्छा रखने के लिए समय समय पर पानी, खाद डालते है!
जिससे पोधों में कोई रोग ना लग पाए उसी प्रकार हमें हमारे बच्चो को बीमारियों से बचाने के लिए समय समय पर लगने वाले टिके को नियमित लगवाना चाहिए जिससे हमारे बच्चे सुरक्षित, एवम स्वास्थ्य रह सके ! एवम विश्व पर्यावरण दिवस पर उपस्थित सभी ने नियमित टीकाकरण की सपथ ली
इस मौके पर आसरा सामाजिक लोक कल्याण समिति की टीम से गोपाल वर्मा ब्लॉक समन्वयक, दिलीप डुगरिया क्षेत्रीय समन्वयक,बलराम वर्मा मास्टर ट्रेनर RKSK, शिवानी मेवाड़ा मास्टर ट्रेनर, साथिया मीनाक्षी शर्मा,सुमित सेन, एवम सुनीता बाई आंगनवाडी कार्यकर्ता, सुशीला बाई सहायिका तथा ग्रामीण महिलाएं, किशोरी बालिकाएं व बच्चे उपस्थित रहे !