कबीर मिशन न्यूज समाचार पत्र – शाजापुर
शाजापुर जिले के – साजौद गांव में गुरुवार शाम 6 बजे करीब करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इस दौरान बिजली के तारों में उलझने से तीन भैंसों की भी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, लालघाटी थाना क्षेत्र के साजौद गांव निवासी युवक अमन पिता महेश (21) आज अपनी भैंसे चराने जंगल में गया हुआ था।
इसी दौरान खेतों के पास उसकी भैंसे बिजली के तारों की चपेट में आ गई और युवक आनन फानन में उन्हें बचाने के चक्कर में खुद भी बिजली के तारों की चपेट में आ गया।
इस हादसे में 3 भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई और काफी देर बाद जाकर ग्रामीणों को इस हादसे का पता चला तो मौके पर पहुंच कर युवक को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लालघाटी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू कर दी है। फिलहाल में युवक के शव को पोस्टमार्टम रूम में रखा गया है जिसका शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप
इस हादसे के बाद ग्रामीणों में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी देखी गई, साजौद गांव के सरपंच मनोज पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली के तारों की चपेट में आने से युवक और 3 भैंसों की मौत हुई है। यह हादसा बिजली के तार नीचे लटके होने की वजह से हुआ है। गांव में और भी कई जगह इसी तरह से बिजली के तार नीचे लटके हुए हैं। जिससे कभी भी कोई हादसा हो सकता है। बिजली विभाग को तत्काल इस और ध्यान देना चाहिए।