कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर, उत्तर प्रदेश।
जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,
मौत की खबर सुनकर घर में छा गया मातम
कुशीनगर, उत्तर प्रदेश। कुशीनगर के रामकोला क्षेत्र के ग्राम सभा धनौजी खास के रानी वाले रामसूरत शर्मा जो की 23 मार्च को दुबई के राशन खेमा में गैस कटर काम कर रहे थे काम करने के बाद 4 मंजिल पर गैस कुछ देर बाद गैस बंद करने गए अचानक गिरने के बाद निधन हो गया।
यह खबर सुनकर उनके परिवार में मातम छा गया पिता सहदेव शर्मा का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक रामसूरत शर्मा पिता सजल शर्मा के लड़के जो चौथा नंबर भाई में थे मौत की खबर सुनते ही द्रवित हो उठे घर के लोग उन्होने बताया कि मृतक रामसूरत शर्मा विगत 11 महीना से एक कंपनी में गैस कटर का काम करते थे। परिजनों को मृतक के शव 9 दिन बाद घर पर आने का इन्तजार कर रहे थे आज उनका दाह संस्कार हुआ है।
More Stories
नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने वैदिक मंत्रोचार कर कार्यभार ग्रहण किया
जन सुनवाई कक्ष का एसपी धवल कुमार जयसवाल ने किया लोकार्पण
कप्तान धवल कुमार जसवाल ने मन्दिर का पूजा अर्चना कर किया लोकार्पण किया