उत्तरप्रदेश

उत्तरप्रदेश- रामकोला स्वास्थ्य केंद्र पर संचारी रोग नियंत्रण अभियान का औपचारिक उद्घाटन हुआ

जिला ब्यूरो चीफ योगेश गोविन्दराव,

कबीर मिशन समाचार/कुशीनगर,

उत्तर प्रदेश।* आज रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज दिनांक 1अप्रैल 2023 को मुख्य अतिथि कसया के पूर्व विधायक माननीय रजनीकांत मणि त्रिपाठी जी, एवम विशिष्ट अतिथि मंडल अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव और उपस्थिती में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शेष कुमार विश्वकर्मा जी के सहयोग से आज 1 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ हुआ !

पूर्व विधायक रजनी कांत मणि त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर औपचारिक रूप से रामकोला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उद्घाटन किया गया।माननीय मुख्यमंत्री जी के अति प्रमुख कार्यक्रमों में से विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान में मुख्य नारा _,यूपी ने ठाना है संचारी रोग को हराना है,बुखार में देरी पड़ेगी भारीको चरितार्थ करने हेतु उनके अग्रदूत माननीय पूर्व विधायक जी एवं रामकोला मंडल अध्यक्ष जी द्वारा अथक प्रयास किया जा रहा है।माननीय विधायक जी लोगों को शुद्ध पानी पीने ,साबुन से हाथ धोने ,मच्छरों से बचाव , झाड़ियों के कटान, जे ई/ए ई एस के टीके लगवाने की जानकारी दिया गया ।

मंडल अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव जी द्वारा नियमित रूप से शौचालय का उपयोग करने ,मच्छरदानी लगाने ,पीने के पानी हमेशा इंडिया मार्का 2 के प्रयोग करने, गड्ढे में पानी नहीं कट्ठा होने दे आदि की जानकारी विस्तार पूर्वक दिया गया।प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ शेष कुमार विश्वकर्मा जी द्वारा बताया गया कि संचारी रोगों के साथ-साथ डेंगू, मलेरिया, दिमागी बुखार मे, क्षय रोगो के लक्षण युक्त रोगियों की खोज कर जांच एवं उपचार की सूची भी तैयार की जाएगी ।

बुखार में देरी पड़ेगी भारी के नारे के साथ साथ संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ किया गयाऔर आशा नोडल अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा विस्तार पूर्वक बताया गया कि , कुपोषित बच्चों के प्रति विशेष ध्यान एवं व्यक्तिगत साफ-सफाई तथा किसी भी बच्चे को जे ई /ए ई एस लक्षण होने पर तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर ही जाने की सलाह/ जानकारी दी गई।

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए पी गुप्ता जी द्वारा बच्चों को नियमित रूप से जेई टीकाकरण पर विशेष जोर दिया गया और वरिष्ठ चिकित्सक रजनीश श्रीवास्तव, डॉक्टर आनंद प्रकाश गुप्ता, जी द्वारा स्क्रब टायफस से होने वाली बीमारियों के बारे में अवगत कराया जाए, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यूनिसेफ से चिरंजीव , डबल्यू एच ओ राजन मधेशिया, यू पी टी एस यू से निरंजन, नवाज, फार्मासिस्ट दिनेश ठाकुर, स्टॉप मीना देवी, प्रियंका देवी, नंदू, नर्गिश आदि एवम क्षेत्रीय जनता आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

About The Author

Related posts