मंदसौर मध्यप्रदेश राजनीति

गरोठ। नगर परिषद की लीजलैंड दुकानों के व्यापारी के बीच एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई

कबीर मिशन समाचार। सुरेश मैहर संवाददाता गरोठ

गरोठ । नविन बस स्टेण्ड स्थित सुदर्शन सभा गृह मे नगर परिषद अध्यक्ष राजेश सेठिया उपाध्यक्ष महेश मालवीय सहित सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित के नेतृत्व मे सन 2011से 2017 मे नप द्वारा नीलाम की गई दुकानों के बकाया राशि के लिए 12 बजे बैठक आयोजित की गई नगर परिषद की लीजलैंड दुकानों के व्यापारी के बीच एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।

6 करोड़ से अधिक निकाय का राजस्व राशि बकाया वसूली एवं समस्याओ के लिए सुझाव आमंत्रित किए जिसमें व्यापारियों ने अपने अपने हितों को लेकर नगर परिषद एवं व्यापारियों के बीच सामंजस स्थापित कर 6 करोड़ से अधिक की राशि जमा करने के लिए प्रेरित किया गया।

व्यापारियों का कहना है कि हमें ब्याज में छूट दी जाए, जर्जर दुकानों की मरम्मत के लिए कहा, आरक्षण मे नाम ट्रांसफरकी दिक्क़त सहित कोविड मे ब्याज से जुडी राशि कम करने सहित सब्जी मंडी की दुकानों को सार्वजनिक कर कन्वर्ट कर व्यापार व्यवसाय शुरु कर जर्जर होती दुकानों मूर्त रुप देकर सुचारु के लिए व्यापारियो ने मांग रखी। वही कुछ व्यापारियों ने तो जैसे तैसे करके ब्याज सहित रकम जमा कर दी तो वही दूसरे कई ऐसे व्यापारी हैं जिनके द्वारा 6 करोड़ से अधिक की राशि जमा करना है।

हालांकि नगर परिषद का सीधा-सीधा कहना है, कि इसके लिए परिषद व वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में ब्याज की छूट दी जाएगी निकाय की संपत्ति आपने लंबे समय तक दुकान संचालन कर व्यापार व्यवसाई कर उपभोग किया अब आगे आकर पैसे जमा करना होगा जिससे लगने वाले विभिन्न करो से छुट के साथ नगर विकास मे राशि का जल्द उपयोग हो सके.

जिसके लिए अध्यक्ष सहित सीएमओ ने सभी समस्याओ सहित सुझाव को गाइड लाईन अनुसार देकर सभी का निराकरण करने की बात कही नप परिषद और व्यापारियों की महत्वपूर्ण बैठक अध्यक्ष राजेश सेठिया, उपाध्यक्ष महेश मालवीय सीएमओ भूपेंद्र कुमार दीक्षित,वरिष्ठ नेता एवं व्यापारी राजेंद्र जैन, सभापति प्रतिनिधि धर्मेंद्र शर्मा, रविंद्र पूरी गोस्वामी, रामसिंह जादौन, कमलेश गुर्जर पार्षद राज कुमार मगर सहित नप लेखापाल जोगेंद्र पंजाबी, प्रकाश ग्वाला, उमेश भारद्वाज, पटेल दिलीप मालवीय सहित व्यापारी दिलीप राठौर, वैभव, पंकज माली, शुभम चौधरी, दिलीप जयसवाल, जगदीश फरक्या, नरेश पुरोहित, शुभम व्यास सहित अन्य उपस्थित रहे.

About The Author

Related posts