मंदसौर

मतदान दलों के लिए वन वे व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए : कलेक्टर

मतदान दलों के लिए वन वे व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए : कलेक्टर

चारों विधानसभा क्षेत्र में मतदान दलों का प्रथम प्रशिक्षण संपन्न

मंदसौर :कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों को दिया जा रहा प्रथम प्रशिक्षण का जायजा लिया। प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव द्वारा कहा गया कि जितने भी मतदान प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। उनके लिए वन वे व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा। जिसमें प्रशिक्षण से संबंधित पीपीटी एवं वीडियो भेजे जाएंगे। जिनको अच्छी तरह से देखे। मतदान दल में हैंड बुक का भी अच्छे से अध्ययन करें। यूट्यूब पर भी अच्छे-अच्छे वीडियो देख सकते हैं। प्रशिक्षण के संबंध में शंका होने पर तुरंत उसका समाधान करवाए।


द्वितीय रेंडमाइजेशन के पश्चात एक बार फिर सभी मतदान दलों का प्रशिक्षण होगा। पहली बार जो लोग मतदान दलों में लगे है उनका एक एक्स्ट्रा प्रशिक्षण दिया जाएगा। मतदान के दिन मतदान दलों को 2 पेज की ब्रीफ बनाकर दी जाए। जिसमें मतदान के दिन की सभी प्रक्रिया क्रम से बता रखी हो। मोकपोल की प्रक्रिया अच्छे से पूर्ण होनी चाहिए।


इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल सिंह चौहान, प्रशिक्षण के नोडल डीएफओ श्री चौहान, डॉ जेके जैन, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती अनीता, मतदान दलों मौजूद थे

About The Author

Related posts