उज्जैन मध्यप्रदेश

उज्जैन | जिला न्यायालय में होम्योपैथी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया।

उज्जैन | जिला न्यायालय में होम्योपैथी स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया।

कबीर मिशन समाचार।

उज्जैन । प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आर.के.वाणी तथा जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिविसेप्रा श्री कपिल भारद्वाज के निर्देशन में जिला न्यायालय में होम्योपैथी चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार एवं पदाधिकारयों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित एवं माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर किया गया।कार्यक्रम में विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार द्वारा बताया गया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा आयुष विभाग से समन्वय स्थापित कर चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया है, जो निश्चित रूप से न्यायिक अधिकारियों, न्यायालयीन कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पक्षकारों के लिए लाभकारी साबित होगा।

उन्होंने सभी से यह अपील की कि हमकों “परहित सरस धरम नहीं भाई, परपीड़ा सम नहीं अधिमाई” की उक्ति को सार्थक करते हुए अपना जीवन जीना चाहिए। उन्होंने सभी चिकित्सकों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं देकर इसी प्रकार से सेवाभाव का कार्य कर जनसामान्य को निरोगमयी काया प्रदान करने का अनुरोध किया।जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई द्वारा भी इस शिविर को अधिकारियों एवं कर्मचारीगण के हितार्थ काफी लाभकारी होना बताया गया और इस पहल को आगे जारी रखने की अपील की।

कार्यक्रम में चिकित्सकगण द्वारा लगभग 100 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया एवं दवाईयां वितरीत की गयी।इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश श्री सुनील कुमार, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई, मेडिकल ऑफीसर डॉ. आशीष सक्सेना, लीगल एड डिफेंस काउंसेल चीफ श्री संतोष मालवीय, एलएडीसीएस डिप्टी क्रमशः श्री प्रकाशचंद्र सैनी, श्री सौरभ सुराना, श्री सौमित्र सिन्हा, श्री राम संतोष फुफवाले, असिस्टेंट सुश्री दुर्गेश साहू चिकित्सक श्री अमरसिंह राठौर, चिकित्सक श्री लोवंशी, न्यायालयीन कर्मचारीगण, कार्यालयीन कर्मचारीगण एवं अन्य पैरालीगल वॉलंटियर श्री राकेश कुमार वर्मा एवं काफी संख्या में जनसामान्य उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चन्द्रेश मण्डलोई ने व्यक्त किया।

About The Author

Related posts