श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के दिव्यांग बच्चों के इंदौर में हुए ऑपरेशन
बड़वानी 21 अक्टूबर 2022/दिव्यांगों के लिए समर्पित संस्था श्रीकांता विकलांग सेवा ट्रस्ट झाकर के 11 अस्थिबाधित दिव्यांग बालक बालिकाओं के ऑपरेशन इंदौर में शुरू हुए 2 अक्टूबर से बाल विकलांगता निवारण शिविर में हुए। उल्लेखनीय है कि इंदौर में 2 अक्टूबर से आरोग्य भारतीय जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप्स फेडरेशन ,यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल इंदौर, आरोग्य भारती, मालवा प्रांत एवं महिला बाल विकास विभाग इंदौर, उज्जैन के संयुक्त तत्वावधान में उक्त शिविर का आयोजन किया गया था।
ट्रस्ट अध्यक्ष श्री वल्लभदास अग्रवाल ने बताया कि उक्त शिविर में यूनिक हॉस्पिटल के डॉ. प्रमोद पी. नीमा व उनकी टीम द्वारा ट्रस्ट व क्षेत्र के दिव्यांगजनों के निःशुल्क ऑपरेशन किये। ट्रस्टी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि ट्रस्ट के दिव्यांग बच्चों के ऑपरेशन विभिन्न सामाजिक संगठनों व सामाजिक न्याय एवं निरूशक्तजन कल्याण विभाग के सहयोग से अब तक लगभग 170 से अधिक बच्चों के ऑपरेशन हो चुके हैं । ऑपरेशन पश्चात् बच्चों के चलने उठने बैठने में सुधार हुआ है, और बैसाखी व कैलिपर्स के सहारे अपने पैरों से चलने लगे हैं ।
दिव्यांग बालक सुनील के पिता श्री मांगीलाल ने बताया कि मेरे लड़के के दोनों पैर घुटनों से मुड़े हुए थे, घुटनों के बल चलता था दोनों पैरों के ऑपरेशन होने से दोनों पैर सीधे होने से अब वह अपने पैरों से खड़ा होकर चलने लगेगा। ट्रस्ट कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, ट्रस्टी भायसिंग डावर, प्रेमचंद्र सुराणा, सौरभ अग्रवाल ने बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की हैं।